15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाईचारे का पैगाम देता है ईद

मधुबनी : ईद पर्व को लेकर बाजार में बुधवार को काफी रौनक देखा गया. फल, मिठाई, सेवईयां, चुड़ी व कपड़े की दुकानों पर खरीदारों की भीड़ लगी रही. जूते चप्पलों की दुकान पर बच्चों को अधिक उत्साह में देखा गया. ईद को लेकर जहां एक तरफ बाजारों में रौनक रहा वहीं दुसरी तरफ मसजिदों की […]

मधुबनी : ईद पर्व को लेकर बाजार में बुधवार को काफी रौनक देखा गया. फल, मिठाई, सेवईयां, चुड़ी व कपड़े की दुकानों पर खरीदारों की भीड़ लगी रही. जूते चप्पलों की दुकान पर बच्चों को अधिक उत्साह में देखा गया. ईद को लेकर जहां एक तरफ बाजारों में रौनक रहा वहीं दुसरी तरफ मसजिदों की साफ सफाई में भी लोग लगे रहें. भौआड़ा के मौलाना मुफ्ती अवुजर रहमान ने कहा कि अपनी इबादत के बदले अल्ला ताला ने खुशी मनाने के दो अवसर दिये है.

जिसमें एक ईदुल फितर है. ईद की सबसे बड़ी खुशी ये है कि हर आदमी अपने भाई-बहनों को अमन का पैगाम दे और दूसरों को अपनी खुशी में शरीक करें. इस्लाम अमन चाहता है और किसी भी तरह के भेदभाव को नापसंद करता है. जिन लोगों ने एक महीने का रोजा रखा उन्होंने ये साबित किया कि हम अपने परवर दिगार का हर हुक्म मानते है. इसलिए ऐसे ही लोगों को जो खुदा के हुक्मों पर चलते हैं ईद मनाने का हक है.

एक दूसरे की खुशी में शरीक हों रोजेदार
मसजिदों में नमाज अदा करने का समय
स्थान समय
बड़ी ईदगाह इजरा 7:15 बजे
जामा मसजिद बाटा चौक 7:45 बजे
हवाई अड्डा बड़ी ईदगाह 8:00 बजे
जाम मसजिद बड़ा बाजार 8:15 बजे
बड़ा बाजार मोहल्ला मसजिद 8:30 बजे
कोतवाली चौक मिश्रीगंज ईदगाह 8:30 बजे
मंगरौनी ईदगाह 9:00 बजे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें