जयनगर में भी बंदी का रहा मिलाजुला असर
जयनगर : कपा माले द्वारा राज्यव्यापी आन्दोलन का जयनगर में मिलाजुला असर रहा. भाकपा माले के प्रखंड सचिव भूषण सिंह के नेतृत्व में शिक्षा बचाओं बिहार बचाओं आंदोलन के तहत जुलूस निकाल कर जयनगर शहर को बंद कराया गया. बंद के दौरान बाजार, सिनेमा हॉल, प्रखंड कार्यालय, अंचल कार्यालय, एनएच कार्यालय समेत अनेक कार्यालयों को […]
जयनगर : कपा माले द्वारा राज्यव्यापी आन्दोलन का जयनगर में मिलाजुला असर रहा. भाकपा माले के प्रखंड सचिव भूषण सिंह के नेतृत्व में शिक्षा बचाओं बिहार बचाओं आंदोलन के तहत जुलूस निकाल कर जयनगर शहर को बंद कराया गया. बंद के दौरान बाजार, सिनेमा हॉल, प्रखंड कार्यालय, अंचल कार्यालय, एनएच कार्यालय समेत अनेक कार्यालयों को भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने बंद कराया. भाकपा माले ने प्रखंड सचिव भूषण सिंह के नेतृत्व में स्टेशन चौक पर एक सभा भी की. बंद के दौरान मो. मुस्तफा, मो. भोला, प्रमोद ठाकुर, विजय राय, तसलीम, रामचन्द्र यादव, गुड्डू गुप्ता,राजेश भगत समेत अनेक भाकपा माले कार्यकर्ता सक्रिय दिखे.