दाल के बाद तेल भी महंगा
एक सप्ताह में 15 रुपये प्रति किलो बढ़ गये हैं दाम 20 रुपये किलो हो गया आलू मधुबनी : री सब्जी के साथ ही अब आलू और दाल भी लोगों से दूर होता जा रहा है . पिछले एक सप्ताह में आलू, तेल, दाल के कीमत में दस से पंद्रह रूपये प्रति किलो बढोतरी हो […]
एक सप्ताह में 15 रुपये प्रति किलो बढ़ गये हैं दाम
20 रुपये किलो हो गया आलू
मधुबनी : री सब्जी के साथ ही अब आलू और दाल भी लोगों से दूर होता जा रहा है . पिछले एक सप्ताह में आलू, तेल, दाल के कीमत में दस से पंद्रह रूपये प्रति किलो बढोतरी हो गयी है. ऐसे में लोगों की थाली से आलू, दाल गायब होता जा रहा है. पानी के कारण हरी सब्जी की खेती पहले ही चौपट हो चुकी है. ऐसे में आलू ही लोगों का मुख्य सब्जी था. पर अब इसके स्वाद से भी लोगों को बंचित होना पड़ेगा.
बारिश से आलू – प्याज पर प्रभाव : बाजार सूत्रों का कहना है कि बारिश में आलू और प्याज भारी मात्रा में बर्बाद हो गया है.
जिस कारण आलू प्याज के कीमत में बढोतरी हो रही है. वहीं किराना व्यवसायी संघ के अध्यक्ष सुरेश साह ने बताया है कि बाजार पर सरकार का कोइ नियंत्रण नहीं है. बाजार में इन दिनो बड़े व्यवसायी के द्वारा कथित तौर पर दाल व तेल का जमाखोरी किया जा रहा है. जिस कारण सामान के कीमत में उछाल हो रहा है.
मधुबनी किराना मंडी का भाव
सामान पिछले सप्ताह का दर वर्तमान दर
(प्रति किलो रूपये में )
तेल 105 115
रिफाईन – 100 100
डालडा – 100 100
आटा – 22 22
तुअर दाल – 120 130 से 140
मसूर दाल – 70 75
मूंगदाल – 115 125
उड़ददाल – 120 160 से 170
चनादाल – 70 95
आलू – 16 22
आलू उजला – 16 20 से 22
प्याज – 10 14 से 16
सुपारी – 300 320
लौग – 800 950
बड़ी इलाईची – 1500 2000
छोटी इलाईची – 1100 1600
जीरा – 180 से 210 220
मरीच – 750-850 900