तस्करी की 15 क्विंटल सुपारी के साथ तीन गिरफ्तार

मधुबनी/ बासोपट्टी : नकीनगर एसएसबी की 14 वी बटालियन के जवानों ने पीलर संख्या 272/2 के पास तस्करी के 15 क्विंटल सुपारी के साथ तीन तस्कर को दबोच लिया है. इसकी कीमत 4 लाख 50 हजार बतायी जा रही है. जानकारी के अनुसार एसएसबी जवान गश्त कर रहे थे. इसी दौरान जानकीनगर गांव के पास […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 12, 2016 6:02 AM

मधुबनी/ बासोपट्टी : नकीनगर एसएसबी की 14 वी बटालियन के जवानों ने पीलर संख्या 272/2 के पास तस्करी के 15 क्विंटल सुपारी के साथ तीन तस्कर को दबोच लिया है. इसकी कीमत 4 लाख 50 हजार बतायी जा रही है. जानकारी के अनुसार एसएसबी जवान गश्त कर रहे थे. इसी दौरान जानकीनगर गांव के पास एक पिकअप पर सुपारी से लदे बोरे को तस्करी कर लाते देख एसएसबी जवानो ने रोक कर वाहन की जांच की

इस दौरान 15 क्विंटल सुपारी को जवानों ने जब्त किया . साथ ही तस्करी करने वाले तीन तस्कर को भी जवानो ने दबोच लिया . तस्कर की पहचान मुजफ्फरपुर के सुमन कुमार, विजय महतो, एवं प्रहलाद कुमार के रूप में की गयी है. गश्ती के दौरान कमांडेंट डी के सरकार, पवन कुमार चहल, अजय कुमार, मीटा लाल, गजेंद्र सिकरबार, विक्रम सिंह शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version