मधेपुर शहर को मिलेगा नगर निकाय का दर्जा

प्रशासनिक कवायद शुरू, नगर िवकास िवभाग करेगा फैसलाप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीSpies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की परंपरा, आज हो तो देश में मच जाता है बवालRajiv Gauba : पटना के सरकारी स्कूल से राजीव गौबा ने की थी पढ़ाई अब बने नीति आयोग के सदस्यUPS: पुरानी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 14, 2016 3:04 AM

प्रशासनिक कवायद शुरू, नगर िवकास िवभाग करेगा फैसला

मधेपुर : मधेपुर शहर को बिहार नगर पालिका अधिनियम 2007 की धारा 6 के तहत निकाय का दर्जा प्राप्त हो सकता है. नगर निकाय का दर्जा दिलाने के लिए प्रशासनिक कवायद शुरू हो चुकी है. प्रखंड प्रशासन ने प्रभारी पदाधिकारी जिला शहरी विकास अभिकरण मधुबनी के निर्देशानुसार मधेपुर को नगर निकाय घोषित किये जाने का प्रस्ताव झंझारपुर के अनुमंडल पदाधिकारी के माध्यम से जिला प्रशासन को उपलब्ध कराया है.
25831 आबादी होंगे शामिल
नगर निकाय के दर्जा के लिए दिये गये प्रस्ताव में मधेपुर पूर्वी, मधेपुर पश्चिमी पंचायत के अलावा नवादा पंचायत के कुछ अंश को शामिल किया गया है. प्रस्ताव पत्र में उल्लेख किया गया है कि वर्ष 2011 की जनसंख्या के प्रकाशित आंकड़ों के अनुसार नगर निकाय के लिए प्रस्तावित जनसंख्या का घनत्व प्रति वर्ग किलोमीटर 2119 तथा जनसंख्या 25831 है. जिसमें मुख्य किसानों की संख्या 1665 मुख्य किसान मजदूरों की संख्या 2652 सीमांत किसान की संख्या 50 तथा सीमांत किसान मजदूरों की संख्या 428 है. जबकि सेक 2011 के आधार पर कुल जनसंख्या की 81 फीसदी आबादी गैर कृषि कार्यों पर आधारित है. नगर निकाय के लिए प्रस्तावित किये पत्र में आवर्ती एवं अनावर्ती संभावित व्यय के ब्यौरा का भी उल्लेख किया गया है. जिसमें कहा गया है कि पांच बर्ष तक यह निकाय अपना खर्च स्वयं वहन करने में सक्षम हो सकेगा. इसके अलावे नगर निकाय के लिए प्रस्तावित किये गये पत्र में प्रखंड प्रशासन ने इससे संबंधित अन्य सभी सूचनाओं का उल्लेख करते हुए कहा है कि जनसंख्या की अर्हता रखने तथा 81 प्रतिशत जनसंख्या के गैर कृषि कार्यो पर निर्भरता को लेकर मधेपुर शहर को नगर निकाय का दर्जा दिया जा सकता है. मालूम हो कि इस मांग को लेकर विधायक गुलजार देवी ने विधानसभा में प्रश्न भी उठाया था.
भेजा गया है प्रस्ताव
एसडीओ जगदीश कुमार ने बताया कि जिला पदािधकारी को मधेपुर को नगर पंचायत बनाने के लिए प्रस्ताव भेजा गया है.
नगर विभाग करेगा निर्णय
जिला पदािधकारी गिरिवर दयाल ने बताया कि इस प्रस्ताव को नगर व आवास िवभाग को भेजा जायेगा. वही से इस पर निर्णय होगा.

Next Article

Exit mobile version