बिहार : इंजीनियर हत्याकांड के मुख्य आरोपित मुकेश पाठक ने दर्जनभर घटनाओं में शामिल होने की बात स्वीकारी
दरभंगा : इंजीनियर हत्याकांड के मुख्य आरोपित मुकेश पाठक से एसआइटी व एसटीएफ की टीम ने पांच घंटे तक पूछताछ की है. मुकेश पाठक तीन दिनों की पुलिस रिमांड पर है और लगातार खुलासे कर रहा है. इसी के आधार पर मुजफ्फरपुर, मोतिहारी व सीतामढी में छापेमारी हो रही है. रिमांड के पहले दिन मुकेश […]
दरभंगा : इंजीनियर हत्याकांड के मुख्य आरोपित मुकेश पाठक से एसआइटी व एसटीएफ की टीम ने पांच घंटे तक पूछताछ की है. मुकेश पाठक तीन दिनों की पुलिस रिमांड पर है और लगातार खुलासे कर रहा है. इसी के आधार पर मुजफ्फरपुर, मोतिहारी व सीतामढी में छापेमारी हो रही है. रिमांड के पहले दिन मुकेश से बहेड़ी थाना के हाजत में पूछताछ की गयी. इस दौरान स्थानीय पुलिस को मौके पर नहीं जाने दिया गया, ताकि मुकेश से मिलनेवाली जानकारी लीक नहीं हो.
रिमांड मिलने के बाद पुलिस मंगलवार की रात ही मुकेश पाठक को बहेड़ी थाने लेकर आयी. बेनीपुर के डीएसपी अंजनी कुमार खुद अपने कब्जे में लेकर उससे पूछताछ कर रहे हैं. इधर, बुधवार की सुबह पटना से एसआइटी व एसटीएफ की टीम भी बहेड़ी पहुंच गयी. मीडिया से दूर रखने के लिए उसे बहेड़ी पुलिस बैरक में रखकर पूछताछ कर रही है. पुलिस सूत्रों की मानें तो मुकेश पाठक
दर्जनभर घटनाओं में
से इंजीनियर हत्याकांड के साथ-साथ शिवहर, सीतामढ़ी व मोतिहारी में हुई घटनाओं के बारे में भी पूछा गया.
मुकेश पाठक से पूछताछ के लिए शिवहर के डीएसपी भी बहेड़ी पहुंचे हुए हैं, जबकि सीतामढ़ी के साथ अन्य जिले के पुलिस पदाधिकारी भी उससे पूछताछ कर रहे हैं. पुलिस सूत्रों की मानें तो मुकेश ने दर्जनभर कांडों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. इनमें शामिल अन्य अपराधियों के भी नाम बताये हैं. पुलिस सूत्र ने बताया कि मोतिहारी व सीतामढ़ी में बुधवार को कई ठिकानों पर छापेमारी की गयी है. एसआइटी की टीम उससे उन सारे अपराधियों का नाम उगलवा रही है.
मुकेश का योग देख दंग रह गये पुलिस अधिकारी
सूत्रों की मानें तो बुधवार सुबह मुकेश पाठक ने बहेड़ी थाना के हाजत में दो घंटे तक योगा किया. मुकेश की योग की मुद्राओं को देख कर पुलिस अधिकारी भी दंग रह गये. अनुलोम विलोम से लेकर कपालभांति व अन्य आसनों के माध्यम से योगा किया. उसने कहा कि उसके फिटनेस का राज योग है, जिसे वो नियमित रूप से करता है.
दरभंगा में पूछताछ, अपने सािथयों के नाम भी बताये
पटना से पहुंची एसआइटी व एसटीएफ ने भी की पूछताछ
पांच घंटे तक पटना टीम ने की पूछताछ
बहेड़ी की हाजत में की गयी पूछताछ
शिवहर के डीएसपी भी थे मौजूद