मधेपुर के सैकड़ों घरों में घुसा बाढ़ का पानी

मधेपुर : दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण मधेपुर के गढगांव पंचायत में सैकड़ों घर धराशायी हो गये हैं. कोसी में पानी कम होते ही तेजी से कटाव जारी है. हालांकि मंगलवार को कटावरोधी कार्य शुरू किया गया है. कोसी के जलस्तर में दो दिनों से कमी आने के बाबजूद कोसी दियारा स्थित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 20, 2016 8:31 AM

मधेपुर : दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण मधेपुर के गढगांव पंचायत में सैकड़ों घर धराशायी हो गये हैं. कोसी में पानी कम होते ही तेजी से कटाव जारी है. हालांकि मंगलवार को कटावरोधी कार्य शुरू किया गया है. कोसी के जलस्तर में दो दिनों से कमी आने के बाबजूद कोसी दियारा स्थित गढगांव, बसीपट्टी व बकुआ पंचायत में तबाही मची हुई है. बाढ का पानी गांव में प्रवेश करने के कारण पंचायत के गढगांव, मैनाही, परियाही, लूचबनी,

बक्सा, गोबरगढा, बगेबा, असुरगढ, गेबाल, भवानीपुर गांव के सैकड़ों घर गिर गये हैं. गढ़गांव पंचायत के मुखिया अंजय सिंह, विधायक प्रतिनिधि खुर्शीद आलम, वार्ड सदस्य सुचेंद्र यादव ने बताया कि गढगांव पंचायत की स्थित बहुत खराब है. सैकड़ों एकड़ में लगी फसल बह गयी है.

इधर, जलस्तर में कमी आने साथ ही कोसी ने बकुआ गांव में कटाव तेज कर दिया है. एसडीओ जगदीश कुमार ने बताया कि स्थिति पर नजर रखी जा रही है. कटावरोधी काम भी शुरू कर दी गयी है.
कोसी के जलस्तर में कमी, पर कटाव तेज

Next Article

Exit mobile version