मलेशिया भेजने के नाम पर 1.20 लाख की ठगी

पिंडारूछ गांव के मो. नाजीर ने दर्ज करायी प्राथमिकी कमतौल : डारूछ गांव में टूरिस्ट वीजा बनाकर नौकरी के लिए विदेश भेजने व नौकरी नहीं मिलने पर वापस आने के बाद रुपये की मांग करने पर मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है. मो. नाजीर के आवेदन पर गांव के ही मो.वसीम ऊर्फपरवेज सहित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 20, 2016 8:32 AM

पिंडारूछ गांव के मो. नाजीर ने दर्ज करायी प्राथमिकी

कमतौल : डारूछ गांव में टूरिस्ट वीजा बनाकर नौकरी के लिए विदेश भेजने व नौकरी नहीं मिलने पर वापस आने के बाद रुपये की मांग करने पर मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है. मो. नाजीर के आवेदन पर गांव के ही मो.वसीम ऊर्फपरवेज सहित चार लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस अनुसंधान में जुट गयी है.
आवेदन के अनुसार आरोपी परवेज कुछ माह पूर्व वादी के घर आया. अपने को विदेश भेजने वाला एजेंट बताया. मेरे बेरोजगार पुत्र सरफराज को नौकरी के लिए विदेश भेजने में मदद का भरोसा दिलाया. डेढ़ लाख रु पये खर्च की बात सुन मैंने इनकार कर दिया. फिर 16 फरवरी की सुबह आठ बजे वसीम नामक व्यक्ति उनके घर आया. 1 लाख 20 हजार में मलेशिया भेजने की बात तय हुई. पैसे जमा करने पर वीजा भी थमाया गया.
जब उनका लड़का सरफराज मलेशिया गया तो बताया गया कि यह टूरिस्ट वीजा है, इस पर नौकरी नहीं मिलेगी. जब वह वापस आया तो गांव के पंचायत में पैसे लौटाने की बात तय हो गयी. समय बीतने पर जब पंचों ने उनसे पैसे देने की बात कही, तो सभी आरोपित मिलकर उनके साथ मारपीट किया. जिससे जख्मी हो गया.

Next Article

Exit mobile version