आवास छोड़ होटलों में रह रहे अिधकारी

बारिश से शहर पानी-पानी. घरों में फिर घुसा पानी, आवाजाही बंद, बढ़ी मुश्किल मधुबनी : बारिश से एक बार फिर शहर में परेशानी बढ गयी है. सुबह के समय बारिश होने के कारण बच्चों का जहां स्कूल जाना बाधित हो गया वहीं कई लोग अपने काम पर भी नहीं जा सके. वहीं आदर्श नगर कॉलोनी, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 24, 2016 7:01 AM

बारिश से शहर पानी-पानी. घरों में फिर घुसा पानी, आवाजाही बंद, बढ़ी मुश्किल

मधुबनी : बारिश से एक बार फिर शहर में परेशानी बढ गयी है. सुबह के समय बारिश होने के कारण बच्चों का जहां स्कूल जाना बाधित हो गया वहीं कई लोग अपने काम पर भी नहीं जा सके. वहीं आदर्श नगर कॉलोनी, आफीसर कॉलोनी, विनोदानंद काॅलोनी सहित शहर अन्य कॉलोनी में फिर से घरों में पानी घुस गया है व आवाजाही बाधित हो गया है. इधर बारिश होते ही शहर में रेनकोट व छाते की मांग बढ़ गयी है.
घुटने भर पानी से आवाजाही में परेशानी
शनिवार के दिन करीब 9 बजे से झमाझम बारिश हुई. करीब आधे घंटे के मूसलधार बारिश ने लोगों के अगले पंद्रह दिनों तक की परेशानी बढा दी है. यदि पंद्रह दिनों तक बारिश नहीं हुइ तभी आदर्श नगर कॉलोनी, आफिसर कॉलोनी, सदर अस्पताल, चौवन्नी पट्टी, अस्पताल रोड सहित कई मुहल्लों की पानी निकल पायेगी. जैसे ही बारिश हुई महिला कॉलेज रोड गिलेशन बाजार सहित कई मुख्य सड़क पर घुटने भर पानी जमा हो गया. किसी तरह लोग आते जाते रहे

Next Article

Exit mobile version