11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आग से पांच लाख की क्षति

अगलगी. सात घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू मधुबनी : बीते शुक्रवार की रात नगर थाना क्षेत्र के गिलेशन बाजार के लोहापट्टी में जगरनाथ महतो के बर्तन व त्रिपाल के दुकान में शार्ट सर्किट से भयंकर आग लग गई. घटना रात के डेढ़ बजे की है. इस अगलगी में करीब पांच […]

अगलगी. सात घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू

मधुबनी : बीते शुक्रवार की रात नगर थाना क्षेत्र के गिलेशन बाजार के लोहापट्टी में जगरनाथ महतो के बर्तन व त्रिपाल के दुकान में शार्ट सर्किट से भयंकर आग लग गई. घटना रात के डेढ़ बजे की है. इस अगलगी में करीब पांच लाख के सामान जल जाने का अनुमान लगाया जा रहा है. जानकारी के अनुसार देर रात अचानक लोगों ने जगरनाथ महतो के दुकान के दुकान की पहली मंजिल से धुएं का गुबार उठते देखा तो लोगो को अगलगी की जानकारी हुई.
लोगों ने तत्काल ही इसकी जानकारी नगर थाना व फायर स्टेशन को दी. सूचना मिलते ही तत्काल ही अग्निशमन की गाड़ी घटना स्थल पर पहुंची. शहर मुख्यालय में लगे आग की भयावहता को देखकर अग्निशमन पदाधिकारी ललकेश्वर प्रसाद ने तत्काल बेनीपट्टी, झंझारपुर व फुलपरास अग्निशमन कार्यालय को इसकी जानकारी देकर फायर बिग्रेड की गाड़ी को घटना स्थल पर बुलाया.
सुबह पांच बजे बुझी आग
फायर अधिकारी लालकेश्वर प्रसाद ने बताया कि दुकान में रखा सैकड़ों त्रिपाल व प्लास्टिक में लगी आग की लपटें इतनी तेज थी कि इसे बुझाने में चार बड़ी फायर बिग्रेड की गाड़ी व तीन मिक्सड टेक्नोलोजी की छोटी गाड़ी को करीब सात घंटे का समय लगा. सुबह करीब पांच बजे तक आग बुझाने में अधिकारी जुटे रहे.
चल रहा है इलाज
बर्तन की दुकान में लगी आग से नुकसान के संबंध में बताया कि अनुमानत: पांच लाख का नुकसान हुआ है. हालांकि इस मामले में अब तक दुकान मालिक के बेहोश होने के कारण क्षति का सही आकलन नहीं हो सका है. जानकारी के अनुसार अगलगी के बाद दुकान मालिक जगरनाथ महतो बेहोश हैं. जिनका ईलाज चल रहा है.
बाजार के सबसे सघन बाजार मे लोहापट्टी जाना जाता है. इस बाजार की अधिकांश दुकानें लोहे के सामान व प्लास्टिक के सामान का है. रात में जगरनाथ महतो के दुकान में लगी आग को देखते हुए आस पास के अन्य दुकानदारों में उनके भी दुकान में आग लगने की संभावना से दहशत व्याप्त था. लोग पूरी रात जगे रहे व आग बुझाने में सहयोग करते रहे.
फायर बिग्रेड की सात गाड़ियों से बुझी आग दुकान मालिक बेहोश
मामला गिलेशन बाजार के लोहापट्टी का
देर रात डेढ़ बजे घटी घटना
रातभर व्यवसायी रहे दहशत में

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें