मधुबनी : नगर थाना क्षेत्र में एक बच्ची की बर्थ डे पार्टी में हाइड्रोजन गैस वाले बैलून में आग लगने से हुए विस्फोट में आठ बच्चों सहित एक दर्जन लोग झुलस गये. घटना शनिवार की रात स्टेशन मुहल्ला के पास की है. घटना के बाद आसपास के लोगों ने घायल बच्चों को अस्पताल पहुंचाया. प्राथमिक उपचार के बाद सभी को डीएमसीएच रेफर कर दिया गया. एक की हालत नाजुक बतायी जाती है
Advertisement
मधुबनी में बर्थ डे पार्टी में फटे गुब्बारे,12 झुलसे
मधुबनी : नगर थाना क्षेत्र में एक बच्ची की बर्थ डे पार्टी में हाइड्रोजन गैस वाले बैलून में आग लगने से हुए विस्फोट में आठ बच्चों सहित एक दर्जन लोग झुलस गये. घटना शनिवार की रात स्टेशन मुहल्ला के पास की है. घटना के बाद आसपास के लोगों ने घायल बच्चों को अस्पताल पहुंचाया. प्राथमिक […]
स्टेशन मुहल्ला निवासी नीतीश चंद्र ठाकुर की नतिनी शिवांशी का पहला जन्म िदन था. इस दौरान परिजन करीब एक सौ हाइड्रोजन गैस भरे बैलून घर में सजा रखे थे.
मधुबनी में बर्थ पार्टी के दौरान आसपास के दर्जन भर बच्चे व परिवार के सदस्य भी मौजूद थे. जैसे ही केक काटने से पहले मोमबत्ती जलाने के लिये माचिस जलायी गयी. अचानक केक के पास रखे बैलून के गुच्छे सहित सभी बैलून में आग पकड़ लिया. बैलून से आग की भयानक लपटें निकलीं और तेज आवाज हुई. आग की लपट से शिवांशी, घर में मौजूद आठ बच्चे सहित परिवार के अन्य सदस्य झुलस गये. चारों ओर चीख-पुकार मच गयी.
घर से तेज आवाज सुनते ही आसपास के लोग आये और घायल बच्चों व अन्य लोगों को अस्पताल पहुंचाया. जहां पर प्राथमिक उपचार करने के बाद सभी को डीएमसीएच रेफर कर दिया गया. इस बाबत इमरजेंसी वार्ड के डॉ आरडी चौधरी ने बताया है कि एक की हालत अधिक नाजुक है. अन्य खतरे से बाहर हैं.
शहर के स्टेशन मुहल्ले में हुई घटना
हाइड्रोजन गैस वाले बैलून में
लगी आग से हुआ हादसा
मोमबत्ती जलाने के दौरान
पकड़ी बैलून में आग
तेज आवाज के साथ उठी लपटें
स्थानीय लोगों ने घायलों को पहुंचाया अस्पताल, डीएमसीएच रेफर, एक की हालत गंभीर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement