कोर्ट से एसपी आवास तक नाले की खुदाई शुरू

मधुबनी : सदर अस्पताल, ऑफिसर कॉलोनी सहित कोर्ट कैंपस व आस पास के मुहल्लों की जल जमाव की समस्या से अब लोगों को निजात मिलने की उम्मीद है. इस दिशा में नप प्रशासन ने कवायद शुरू कर दी है. प्रभात खबर में विगत 23 जुलाई को ” ऐसे में तो डॉक्टर ही हो जायेंगे बीमार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 28, 2016 12:48 AM

मधुबनी : सदर अस्पताल, ऑफिसर कॉलोनी सहित कोर्ट कैंपस व आस पास के मुहल्लों की जल जमाव की समस्या से अब लोगों को निजात मिलने की उम्मीद है. इस दिशा में नप प्रशासन ने कवायद शुरू कर दी है. प्रभात खबर में विगत 23 जुलाई को ” ऐसे में तो डॉक्टर ही हो जायेंगे बीमार व ” 24 जुलाई को ” आवास में रह रहे अधिकारी ” शीर्षक से प्रमुखता के साथ जल जमाव की समस्या को लेकर छपी खबर पर प्रशासन हरकत में आ गयी है.

डीएम गिरिवर दयाल सिंह ने इसे गंभीरता से लेते हुए तत्काल ही नप प्रशासन को जल जमाव से निजात दिलाने के लिये पहल करने का आदेश दिया. इस आदेश के तहत कोर्ट कैंपस के सामने से एस पी आवास तक सड़क किनारे नाले की खुदाई शुरू कर दी गयी है.

जलजमाव से मिलेगी निजात
जिला पदाधिकारी ने सदर अस्पताल एवं ऑफिसर कॉलोनी में जल जमाव से हो रहे परेशानी को गंभीरता से लिया. उन्होंने नप प्रशासन को 26 जुलाई को 24 घंटे के अंदर ही जल निकासी की व्यवस्था करने को कहा. इस आदेश के बार नप प्रशासन हरकत में आ गयी और जेसीबी मशीन लेकर तत्काल ही कोर्ट कैंपस के समीप पहुंच गयी. यहां से तत्काल ही ढाई फीट चौड़ी नाले की खुदाई सड़क किनारे किये जाने की पहल शुरू हुई. कई लोगों ने इसका विरोध भी किया. सदर एसडीओ शाहिद परवेज एवं कार्यपालक पदाधिकारी जटाशंकर झा ने इस काम को अपने देख रेख में जारी रखा. नाले की खुदाई हो जाने से सदर अस्पताल, ऑफिसर कॉलोनी, एसडीओ आवास, जिला एवं सत्र न्यायाधीश आवास, एस पी आवास सहित आस पास के मुहल्लों की पानी का निकासी हो सकेगा.
खबर छपने के बाद हरकत में आया प्रशासन, कई लोगों ने किया विरोध
डीएम ने खड़े होकर करायी खुदाई
काम में लापरवाही ना हो और इसे समय से पूरा किया जाये, इसको लेकर खुद जिला पदाधिकारी गिरिवर दयाल सिंह भी घंटो खड़े होकर नाले की खुदाई का काम देखते रहे. जहां कहीं भी विरोध की बात सामने आयी. खुद जिला पदाधिकारी वहां खड़ा होकर नाले की खुदाई कराया. नाला कोर्ट कैंपस के सामने से लेकर वाटसन स्कूल के सामने से होते हुए, जलधारी चौक, सदर अस्पताल, एसडीओ आवास के सामने, जिला एवं सत्र न्यायाधीश के आवास के सामने, एस पी आवास के सामने से होते हुए वाट्सन कैनाल में मिलायी जायेगी.
कर रहे थे फोन
नाले की खुदाई शुरू होते ही कई लोगों ने विरोध भी किया. कई सफेदपोशों ने अपने अपने स्तर से अधिकारियों को फोन कर खुदाइ को बंद करने की बात कही. पर खुदाई का काम देर शाम तक जारी रहा
विरोध करने वालों पर होगी कार्रवाई
जिला पदाधिकारी गिरिवर दयाल सिंह ने बताया है कि जल निकासी के लिए हर संभव पहल की जायेगी. विरोध करने वालों पर कार्रवाई होगी. वहीं कार्यपालक पदाधिकारी जटाशंकर झा ने बताया है कि जिला पदाधिकारी के आदेश पर खुदाई का काम किया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version