12 कर्मी के सहारे चल रहा विकास विभाग का काम
मधुबनी : डीआरडीए में कर्मियों की भारी कमी है. चालीस कर्मी के स्वीकृत जगह के विरुद्ध मात्र 12 कर्मी व अधिकारी मौजूद हैं 28 कर्मी व अधिकारी का पद रिक्त है. जिस कारण एक ओर जहां काम प्रभावित हो रहा है, वहीं वर्तमान में पदस्थापित कर्मियों को अधिक काम करना पड़ रहा है. ये कर्मी […]
मधुबनी : डीआरडीए में कर्मियों की भारी कमी है. चालीस कर्मी के स्वीकृत जगह के विरुद्ध मात्र 12 कर्मी व अधिकारी मौजूद हैं 28 कर्मी व अधिकारी का पद रिक्त है. जिस कारण एक ओर जहां काम प्रभावित हो रहा है, वहीं वर्तमान में पदस्थापित कर्मियों को अधिक काम करना पड़ रहा है. ये कर्मी काम के बोझ तले दब रहे है. एक एक कर्मी के जिम्मे कई कई संचिका दी गयी है.
11 की जगह दो टाइपिस्ट
डीआरडीए में 11 टाइपिस्ट की जगह मात्र 2 टाइपिस्ट है. इसी प्रकार स्टेनोग्राफर का पद रिक्त है.
बहाल करने की होगी पहल
इस बाबत उप विकास आयुक्त हाकीम प्रसाद ने बताया है कि जल्द ही रिक्त पदों पर कर्मियों को बहाल किये जाने की पहल होगी. सरकार को इस दिशा में पत्र लिखा गया है.
पद स्वीकृत पद रिक्त
उप विकास आयुक्त 1 0
एपीओ 4 4
निदेशक 2 2
वरीय लेखापाल 1 0
लेखा अधिकारी 2 0
लेखापाल 4 0
तकनिकी सहायक 9 7
सहायक 3 2
प्रोजेक्ट इकोनोमिस्ट 1 1
स्टेनोग्राफर 2 2
लीपिक सह टाइपिस्ट 11 9