42 मतदान केंद्रों पर हुआ चुनाव

पंचायत उपचुनाव. शांतिपूर्ण हुआ उपचुनाव, प्रशासन रहा सतर्क मधुबनी : जिले के चार प्रखंडों खुटौना, पंडौल, रहिका व मधेपुर प्रखंड में 42 मतदान केंद्रों पर गुरुवार को शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न हुआ. खुटौना प्रखंड के उतरी कारमेघ पंचायत में मुखिया प्रत्याशी पद के लिए 15 मतदान केंद्र बनाये गये थे. इसके लिए15 प्रत्याशी चुनाव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 29, 2016 6:47 AM

पंचायत उपचुनाव. शांतिपूर्ण हुआ उपचुनाव, प्रशासन रहा सतर्क

मधुबनी : जिले के चार प्रखंडों खुटौना, पंडौल, रहिका व मधेपुर प्रखंड में 42 मतदान केंद्रों पर गुरुवार को शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न हुआ. खुटौना प्रखंड के उतरी कारमेघ पंचायत में मुखिया प्रत्याशी पद के लिए 15 मतदान केंद्र बनाये गये थे. इसके लिए15 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे. वहीं प्रखंड के सिकटीयाही पंचायत में सरपंच पद के लिए 13 मतदान केंद्र बनाये गये थे. इसके अलावा मधेपुर प्रखंड में पंचायत समिति सदस्य के लिए 12 मतदान केंद्र बनाया गया था. जबकि पंडौल प्रखंड के क्षेत्र संख्या 10 में वार्ड सदस्य के लिए 01 मतदान केंद्र व रहिका प्रखंड में ककरौल उतरी के क्षेत्र संख्या 2 में वार्ड सदस्य के लिए 01 मतदान केंद्र बनाय गया था. मतदान सुबह 7 बजे से 5 बजे शाम तक शांतिपूर्ण ढ़ंग से संपादित किया गया. पर्यवेक्षक व दंडाधिकारी ने कई मतदान केंद्रों का जायजा लिया.
सभी बूथों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम प्रशासन द्वारा किया गया था. नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के अनुसार 55 प्रतिशत मतदान होने की सूचना है. ज्ञात हो कि 30 जुलाई को मतगणना किया जायेगा.
शांतिपूर्ण हुआ चुनाव
पंडौल: प्रखंड के एक मात्र पंचायत पंडौल मध्य में वार्ड संख्या दस के वार्ड सदस्य पद के लिए गुरूवार को हुआ चुनाव शांति पूर्ण माहौल में संपन्न हो गया. सुबह सात बजे से प्रारंभ हुए इस चुनाव में शाम चार बजे तक कुल 45 फीसदी मतदान हुआ था. ज्ञात हो कि 24 अप्रैल को हुए चुनाव से तीन दिन पूर्व ही एक महिला प्रत्याशी की मृत्यु हो जाने के कारण चुनाव आयोग के द्वारा यह उक्त पद के चुनाव को रद्द कर दिया गया था. चुनाव में कुल तीन प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं. जिसमें दो पुरूष व एक महिला प्रत्याशी हैं. चुनाव पर्यवेक्षक समस्तीपुर के एडीएम संजय उपाध्याय व प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ विभू विवेक मतदान केन्द्र संख्या 93 का दौड़ा कर विधि व्यवस्था की जानकारी लेते रहे. मतदाताओं ने तीनों प्रत्याशियों के भाग्य को ईवीएम में बन्द कर दिया है . हार जीत की गणना शनिवार 30 जुलाई को प्रखंड परिसर के टीपीसी भवन में होगी.
वहीं रहिका प्रतिनिधि के अनुसार ककरौल उत्तरी पंचायत में वार्ड सदस्य का चुनाव भी शांति पूर्वक संपन्न हो गया.

Next Article

Exit mobile version