कारमेघ उतरी पंचायत में खाली रहा मतदान केंद्र

खुटौना/लौकहा : प्रखंड की कारमेघ उतरी पंचायत के मुखिया पद के लिए तथा सिकटीयारी पंचायत के सरपंच पद के लिए गुरुवार को मतदान शांति पूर्वक संपन्न हो गया. कारमेघ उतरी पंचायत में मतदान के लिये 15 मतदान केंद्र बनाये गये थे. इस पंचायत में मुखिया पद के लिए 15 प्रत्याशी चुनावी मैदान में खड़े थे. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 29, 2016 6:48 AM

खुटौना/लौकहा : प्रखंड की कारमेघ उतरी पंचायत के मुखिया पद के लिए तथा सिकटीयारी पंचायत के सरपंच पद के लिए गुरुवार को मतदान शांति पूर्वक संपन्न हो गया. कारमेघ उतरी पंचायत में मतदान के लिये 15 मतदान केंद्र बनाये गये थे. इस पंचायत में मुखिया पद के लिए 15 प्रत्याशी चुनावी मैदान में खड़े थे. माननीय पटना उच्च न्यायालय में दायर एक याचिका पर पारित आदेशानुसार 18 मई को इस पंचायत में मुखिया पद का चुनाव स्थगित कर दिया गया था.

इसी प्रकार मतदान के पूर्व सरपंच पद के एक प्रत्याशी के निधन के कारण सिकटीयाही पंचायत के सरपंच पद का भी चुनाव स्थगित कर दिया गया था. गुरुवार को इन दोनों पंचायतों में हुए चुनाव में ईवीएम का प्रयोग किया गया. मात्र एक-एक पद के चुनाव के कारण भी मतदान की रफ्तार काफी तेज रही. जिस कारण किसी भी बूथ पर न तो मतदाताओं की कतार देखने को मिली और न मतदान केन्द्रों के बाहर भीड़ ही नजर आयी. फुलपरास के एसडीओ मो. कमर आलम तथा एसडीपीओ उमेश्वर चौधरी एवं अन्य पदाधिकारी लगातार मतदान केंद्रों का निरीक्षण करते रहे. साथ ही जगह-जगह जोनल दंडाधिकारी विनोद कुमार पंकज, चुनाव प्रेक्षक गौतम पासवान तथा अन्य सेक्टर मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में चुनाव संपन्न कराया गया. प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी अनिल कुमार के अनुसार कारमेघ उतरी पंचायत में मतदाताओं की कुल संख्या 7,190 है. इनमें से 3,804 पुरुष तथा 3,386 महिलाएं हैं. इसी प्रकार सिकटीयाही पंचायत में मतदाताओं की कुल संख्या 6,517 है. इनमें भी पुरुषों की संख्या 3,379 तथा महिलाओं की संख्या 3,138 है. कुल मिलाकर दोनों पंचायतों में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हुआ तथा कहीं से भी कोई अप्रिय घटना की जानकारी नहीं मिली.

Next Article

Exit mobile version