कमला नदी में डूबने से एक की मौत
जयनगर (मधुबनी) : कमला नदी में डूबने से शुक्रवार को एक 13 वर्षीय छात्र की मृत्यु हो गई. जयनगर थाना टोल निवासी मनोज नायक का 13 वर्षीय पुत्र जीतू कुमार स्कूल से पढकर घर आया. घर पर खाना खाने के बाद वह साइकिल से ट्यूशन पढने के लिए निकला. कमला नदी के पश्चिमी तटबंध स्थित […]
जयनगर (मधुबनी) : कमला नदी में डूबने से शुक्रवार को एक 13 वर्षीय छात्र की मृत्यु हो गई. जयनगर थाना टोल निवासी मनोज नायक का 13 वर्षीय पुत्र जीतू कुमार स्कूल से पढकर घर आया. घर पर खाना खाने के बाद वह साइकिल से ट्यूशन पढने के लिए निकला. कमला नदी के पश्चिमी तटबंध स्थित काली मंदिर के पास वह शौच के लिए बैठा. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि शौच के दौरान उसका पैर फिसल गया और वह नदी की तेज धारा में बह गया. लोगों के शुरगुल के बाद मल्लाहों की सहायता से उसे नदी से बाहर निकाला गया. आनन फानन में उसे जयनगर प्राथमिक स्वास्थ्य लाया गया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.