profilePicture

10 फीसदी पर बकाया रह गया सीएमआर

मधुबनी : रविवार रहने के बाद भी अधिकारी लगातार काम की मॉनीटरिंग करते रहे. खुद सहकारिता विभाग के दरभंगा प्रमंडल के संयुक्त निबंधन पदाधिकारी अशोक कुमार रजक सहकारिता पदाधिकारी के साथ सीएमआर को लेकर गंभीर दिखे. हालांकि रविवार को कुल जमा होने वाले सीएमआर का 90 फीसदी सीएमआर जमा होने की बात अधिकारियों ने बतायी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 1, 2016 6:37 AM

मधुबनी : रविवार रहने के बाद भी अधिकारी लगातार काम की मॉनीटरिंग करते रहे. खुद सहकारिता विभाग के दरभंगा प्रमंडल के संयुक्त निबंधन पदाधिकारी अशोक कुमार रजक सहकारिता पदाधिकारी के साथ सीएमआर को लेकर गंभीर दिखे. हालांकि रविवार को कुल जमा होने वाले सीएमआर का 90 फीसदी सीएमआर जमा होने की बात अधिकारियों ने बतायी. चालू साल में 358 पैक्सों द्वारा 40837.96 एमटी धान खरीद किया गया.

इसके एवज में राज्य खाद्य निगम को 27361.43 एमटी चावल विभाग को देना है. इसमें से 31 जुलाई के 5 बजे शाम तक करीब 22000 एमटी लगभग चावल जमा कर दिया गया. शत प्रतिशत प्राप्ति नहीं होने पर समिति को काली सूची में डाल कर उस पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version