बिना सूचना गायब मिले प्रधानाध्यापक

आधा दर्जन स्कूलों का डीपीओ ने िकया निरीक्षण मधुबनी : डीपीओ आरएमएस संयज कुमार ने शनिवार को बेनीपट्टी एवं मधवापुर प्रखंड के करीब आधा दर्जन विद्यालयों का निरीक्षण किया. जिसमें कई खामियां खुलकर सामने आयी. सबसे पहले डीपीओ ने बेनीपट्टी प्रखंड के मध्य विद्यालय, उच्चैठ का निरीक्षण किया. यहां के एचएम विंदेश्वर मोची एवं संकुल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 1, 2016 6:37 AM

आधा दर्जन स्कूलों का डीपीओ ने िकया निरीक्षण

मधुबनी : डीपीओ आरएमएस संयज कुमार ने शनिवार को बेनीपट्टी एवं मधवापुर प्रखंड के करीब आधा दर्जन विद्यालयों का निरीक्षण किया. जिसमें कई खामियां खुलकर सामने आयी. सबसे पहले डीपीओ ने बेनीपट्टी प्रखंड के मध्य विद्यालय, उच्चैठ का निरीक्षण किया. यहां के एचएम विंदेश्वर मोची एवं संकुल समन्वयक कामोद कुमार मिश्र बिना सूचना के स्कूल एवं संकुल मुख्यालय से गायब पाये गये. डीपीओ ने बताया कि इस विद्यालय में पोशाक व छात्रवृति की राशि बच्चों के बीच वितरण करने में भारी पैमाने पर अनियमितता बरती गई है. वहीं मधवापुर प्रखंड के मध्य विद्यालय उत्तरा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय, कन्या, उत्तरा प्राथमिक विद्यालय, उत्तरा एवं नया
प्राथमिक विद्यालय उत्तरा में एमडीएम बंद पाया गया.
उन्होंने बताया कि भूमिहीन विद्यालय को नियम के विपरित दूसरे पंचायत के स्कूल में शिफ्ट कर दिया गया है. तालिमी मरकज से अनाधिकृत रूप से कार्य लिया जा रहा है. उनके निरीक्षण में एमडीएम, पोशाक, छात्रवृति में अनियमितता की बात प्राय: हर जगह देखने को मिली. उन्होंने अनियमितता को ले संबंधित एचएम से स्पष्टीकरण मांगा उन्होंने ने कहा स्पष्टीकरण नहीं देने वाले पर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी.
बताते चले कि निदेशक, मध्याहन भोजन योजना समिति, पटना के निर्देश पर डीपीओ द्वारा लगातार जारी स्कूल निरीक्षण से एचएम व शिक्षकों में हड़कंप मची हुई है. निरीक्षण का यह अभियान आगामी 18 अगस्त तक जिले में जारी रहेगा.

Next Article

Exit mobile version