10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हर-हर महादेव से गूंजा शिवालय

नचारी गाते, झूमते श्रद्धालुओं ने किया शिवशंकर पर जलाभिषेक शिव मंदिर परिसर सहित आस पास का क्षेत्र गेरूआ वस्त्रधारी से पटा रहा मधुबनी : कड़ी सुरक्षा व्यवस्था व शांति पूर्ण माहौल में सावन के दूसरे सोमवारी में जिला मुख्यालय सहित पूरे क्षेत्र में श्रद्धालुओं ने भगवान शंकर का जलाभिषेक किया . अहले सुबह से ही […]

नचारी गाते, झूमते श्रद्धालुओं ने किया शिवशंकर पर जलाभिषेक

शिव मंदिर परिसर सहित आस पास का क्षेत्र गेरूआ वस्त्रधारी से पटा रहा
मधुबनी : कड़ी सुरक्षा व्यवस्था व शांति पूर्ण माहौल में सावन के दूसरे सोमवारी में जिला मुख्यालय सहित पूरे क्षेत्र में श्रद्धालुओं ने भगवान शंकर का जलाभिषेक किया . अहले सुबह से ही कांवरियों व श्रद्धालुओं के द्वारा भगवान शंकर पार्वती का जयघोष किये जाने से वातावरण भक्तिमय बना रहा. हर हर महादेव की गूंज से चारों दिशाये गुंजायमान होती रही. शिव मंदिर परिसर सहित आस पास का क्षेत्र गेरूआ वस्त्रधारी से पटा रहा. भगवान शंकर पार्वती के नचारी, कई आधुनिक गीत, लोगों द्वारा गाये जा रहे भगवान शंकर के गीत से हर कोई झूम रहा था. जयनगर के कमला से जल बोझकर हजारों लोगों ने कष्ट सहकर भगवान
कपिलेश्वर महादेव का जलाभिषके किया तो मुख्यालय स्थित एकादश रूद्र में भी अहले सुबह से ही हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही. मंदिर प्रशासन भी भक्तों के सहूलियत से जलाभिषेक की अभिलाषा को पूरा करने में तत्पर दिखा. भवानीपुर के उगना महादेव स्थान, बिस्फी के भैरवा स्थान, बासोपट्टी के कलानेश्वर स्थान सहित पूरे जिले के शिवालयों में भक्तों की भीड़ शिव पूजा को लगी रही. इधर लोग उपवास रख कर भगवान शंकर का जलाभिषेक किया. बाजार में सोमवारी को लेकर फलों की कीमत में बढ़ोतरी हो गयी है .
नहीं की गयी कांवरियों के सुविधा की पहल : प्रशासन द्वारा जयनगर से कपिलेश्वर स्थान को जाने वाले कांवरियों के लिये प्रशासन ने आखिर हर साल की तरह इस साल भी कोई पहल नहीं किया. लोग पथरीली राह पर चलते हुए करीब 35 किलोमीटर की दूरी तय कर कपिलेश्वर स्थान पहुंचे. रात अंधेरी, सड़क जर्जर, गढे में पानी व पेयजल या शौचालय तक की सुविधा नहीं. पर कांवरिया भगवान शंकर के पूजा अर्चना को गीत गाते झूमते हुए बढ़ते रहे. हालांकि कई संस्थाएं व निजी व्यक्ति के द्वारा राह में जरूर कांवरियों के ठहराव, पेयजल की व्यवस्था की गयी थी. कपिलेश्वर मंदिर प्रशासन के अनुसार दूसरे सोमवारी को करीब 75 हजार लोगों ने भगवान शंकर का जलाभिषेक किया.
हजारों श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक :सकरी/पंडौल . प्रखंड क्षेत्र के भवानीपुर स्थित उग्रनाथ महादेव मंदिर, कमलपुर स्थित शिव मंदिर, सरिसवपाही, भगवतीपुर व पंडौल बाजार के महावीर मंदिर सहित सभी शिवालयों में सावन के दूसरे सोमवारी को लेकर हजारों श्रद्धालु भक्तों ने बाबा भोलेनाथ के शिवलिंग पर जलाभिषेक किया. भवानीपुर गांव स्थित उग्रनाथ महादेव मंदीर में अहले सुबह से ही कांवरियों का आना शुरू हो गया था.
सैकड़ों की संख्या में कांवरियों ने सिमरिया से गंगाजल ले पैदल चल कर बाबा के नाम का जयकारा लगाते हुए सोमवार के अहले सुबह मंदिर परिसर पहुंच भगवान उग्रनाथ महादेव का जलाभिषेक किया. वहीं दिन भर आस पास सहित दूर दराज के क्षेत्र के हजारों श्रद्धालुओं ने बाबा की पूजा अर्चणा की. यूं तो भवानीपुर उग्रनाथ स्थान में साल भर श्रद्धालु भक्तों का तांता लगा रहता है. मगर सावन मास की बात ही अलग होती है. ऐसा माना जाता है कि इस मास में बाबा भोले नाथ की कृपा बरसती रहती है शिवालयों में मंदिर प्रबंध समिति ने बताया कि दूर से आए
श्रद्धालु भक्त व कांवरीयों के ठहरने के लिए मंदीर परिसर में व्यवस्था की गयी है. वहीं प्रबंध समिति की ओर से करीब तीन हजार श्रद्धालुओं के लिए रविवार की रात्रि में भोजन का प्रबंध किया गया था.
मधेपुर . सावन माह की दूसरी सोमवारी के अवसर पर प्रखंड के विभिन्न शिवालयों में जलाभिषेक को लेकर श्रद्वालुओं की भारी भीड़ उमड़ी रही. मधेपुर बाजार के बूढा नाथ महादेव मंदिर, रहुआ संग्राम के प्रसिद्व पारसमणि नाथ महादेव मंदिर,भीठ भगवानपुर गांव के विदेश्वर नाथ मंदिर,बांकी गांव के बांकेश्वर नाथ सहित क्षेत्र के सभी शिवालयों पर सुबह से ही श्रद्धालुओं की लंबी कतारें जलाभिषेक व पूजा अर्चना को लेकर लगी रही. जलाभिषेक व पूजा अर्चना का दौर दिन भर चलता रहा. इस दौरान हर हर महादेव के उदघोष से मंदिर सहित आसपास का क्षेत्र गुंजायमान रहा.
मधवापुर : सावन महीने की दूसरी सोमवारी को ले श्रद्धालुओं ने दिन भर व्रत रखकर श्रद्धा के साथ मंदिरों में जाकर अपने इष्टदेव की पूजा अर्चना की. इस अवसर पर सोमवार को प्रखंड क्षेत्र के मधवापुर, बिहारी, बासुकी, दुर्गापट्टी, साहरघाट, बसबरिया, उत्तरा सहित लगभग सभी शिव मंदिरों में दर्शन के लिए व्रतियों का तांता लगा रहा. अहले सुबह से ही श्रद्धालु दर्शन के लिए मंदिर पहुंचना शुरू कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें