दूसरों को बचाने में गयी उदय की जान

यात्रियों को लुटते देख एक को दबोचा तो दूसरे ने मार दी गोली मधुबनी/फुलपरास : अररिया जिला के कबीर नगर थाना भरगामा का निवासी उदय ने अपनी जान दूसरे यात्रियों को बचाने में दे दी. सदर अस्पताल में मृतक के बड़े भाई ने कहा कि बस के यात्रियों से पता चला कि उदय ने एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 4, 2016 1:50 AM

यात्रियों को लुटते देख एक को दबोचा तो दूसरे ने मार दी गोली

मधुबनी/फुलपरास : अररिया जिला के कबीर नगर थाना भरगामा का निवासी उदय ने अपनी जान दूसरे यात्रियों को बचाने में दे दी. सदर अस्पताल में मृतक के बड़े भाई ने कहा कि बस के यात्रियों से पता चला कि उदय ने एक अपराधी को दबोच लिया और उसने बस के यात्रियों से दूसरे अपराधियों को पकड़ने के लिए ललकारा पर इसी बीच अपराधियों ने उदय को गोली मार दी. जिससे बस में ही उसकी मौत हो गयी. पांच भाइयों में उदय सबसे छोटा भाई था. वह गोपालगंज में प्राइवेट सिक्यूरिटी गार्ड के रूप में कार्यरत था. उसे अररिया जाना था. वह मुजफ्फरपुर में बस में सवार होकर अररिया जा रहा था. इसी दौरान रात में लौकही थाना के भुतही चौक के नजदीक हुए बस डकैती में
अपराधियों की गोली का वह शिकार हो गया.

Next Article

Exit mobile version