विधान पार्षद ने राज्यपाल को भेंट की मिथिला पेंटिंग
मधुबनी : जदयू के वरिष्ठ नेता सह विधान पार्षद विनोद कुमार सिंह बुधवार को जिला अतिथि गृह में केरल के राज्यपाल निखिल कुमार को पाग दोपट्टा एवं मिथिला पेंटींग से स्वागत किया. मौके पर श्री सिंह ने कहा कि मधुबनी का विशिष्ट पहचान मिथिला पेंटिंग है. उन्होने कहा कि राज्यपाल व्यक्तिगत काम से मधुबनी आए […]
मधुबनी : जदयू के वरिष्ठ नेता सह विधान पार्षद विनोद कुमार सिंह बुधवार को जिला अतिथि गृह में केरल के राज्यपाल निखिल कुमार को पाग दोपट्टा एवं मिथिला पेंटींग से स्वागत किया.
मौके पर श्री सिंह ने कहा कि मधुबनी का विशिष्ट पहचान मिथिला पेंटिंग है. उन्होने कहा कि राज्यपाल व्यक्तिगत काम से मधुबनी आए है. सत्तारूढ दल का सदस्य होने के नाते स्वागत किया है.
श्री सिंह ने कहा कि मिथिलाचंल की पावन धरती पर आने से यहां का लोगों में हर्ष है. मिथिला पेंटिंग देख कर राज्यपाल काफी खुश हुए तथा कहा कि मधुबनी का यह कला पूरे विश्व में अपनी पहचान बना चुकी है.