में डायवर्सन बनाने में सहयोग करने की अपील की है. मसजिद हटवाने में सहयोग करें विधायक व जनप्रतिनिधि

मधुबनी : सांसद एवं लोकसभा में कृषि संबंधी स्थायी समिति के सभापति हुक्मदेव नारायण यादव ने एनएच 57 पर सकरी में एक तरफ डायवर्सन नहीं बनने से आम अवाम को हो रही असुविधा पर गहरी चिंता जतायी है. सांसद ने बयान जारी कर कहा है कि एनएच 57 के निर्माण के समय आधा दर्जन मंदिर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 5, 2016 4:15 AM

मधुबनी : सांसद एवं लोकसभा में कृषि संबंधी स्थायी समिति के सभापति हुक्मदेव नारायण यादव ने एनएच 57 पर सकरी में एक तरफ डायवर्सन नहीं बनने से आम अवाम को हो रही असुविधा पर गहरी चिंता जतायी है. सांसद ने बयान जारी कर कहा है कि एनएच 57 के निर्माण के समय आधा दर्जन मंदिर को हटा दिया गया. नये मंदिर के लिए धार्मिक न्यास बोर्ड बिहार के नाम जमीन लेकर मंदिर बनाया गया . मधुबनी शहर में प्रवेश के लिए सकरी में गाड़ियों को घुमाते समय काफी परेशानी होती है.

सांसद ने कहा है कि सकरी में एक मसजिद ऐसे जगह बना लिया गया है जो वक्फ बोर्ड की संपत्ति नहीं है. फिर भी मसजिद के मुआवजा का भुगतान हो गया है. उन्होंने मुसलिम समाज के विधायक जनप्रतिनिधि और नेता से आग्रह किया है कि उक्त जगह से मसजिद हटवाने और डायवर्सन बनवाने में सहयोग करें.

सांसद ने कहा है कि आधा दर्जन मंदिर हटाते समय किसी ने विरोध नहीं किया बल्कि सानी पूर्वक हटा लिया गया. देश सभी का है विकास का लाभ सभी को समान रूप से मिलता है. सकरी में कुछ लोग गुप्त रूप से लोगों को उकसा कर मसजिद हटाने का विरोध कराते हैं. सांप्रदायिक भावना को उभार कर विकास में अवरोध पैदा करना राष्ट्रहीत में नहीं है. सांसद ने अवरोध पैदा करने वालों के विरुद्ध सख्ती से कार्रवाई करने के लिए प्रशासन को आगाह किया है. उन्होंने मिथिलांचल के युवा वर्ग, बुद्धिजीवी, जनप्रतिनिधि से आग्रह किया हे कि सहमति बनाकर सत्याग्रह करके सकरी में डायवर्सन बनाने में सहयोग करने की अपील की है.

Next Article

Exit mobile version