राशन कार्ड किसी और का, उठा रहा कोई और

झंझारपुर : राशन कार्ड वितरण में अनियमिता बरतने का मामला शांत होने का नाम नहीं ले रहा है. बार बार राशन कार्ड वितरण में हुई धांधली को लेकर लोगों ने धरना प्रदर्शन भी किया है. वावजूद प्रशासन मूक दर्शक बनी बैठी है. ताजा मामला अनुमंडल के तरडीहा पंचायत से जुड़ा हुआ है. जिसमें एक परिवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 7, 2016 6:24 AM

झंझारपुर : राशन कार्ड वितरण में अनियमिता बरतने का मामला शांत होने का नाम नहीं ले रहा है. बार बार राशन कार्ड वितरण में हुई धांधली को लेकर लोगों ने धरना प्रदर्शन भी किया है. वावजूद प्रशासन मूक दर्शक बनी बैठी है. ताजा मामला अनुमंडल के तरडीहा पंचायत से जुड़ा हुआ है. जिसमें एक परिवार ने एसडीओ को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. तरडीहा पंचायत के निवासी अमर कुमार झा ने एसडीओ को दिये आवेदन में कहा है

कि रेखा देवी के नाम से राशन कार्ड का आवंटन विभाग की ओर से हुआ था. पर गांव के एक व्यक्ति द्वारा उनके नाम का राशनकार्ड अपने कब्जे में रख लिया था. उस राशन र्काड पर राशन का उठाव भी कर लिया गया है. इधर, एसडीओ जगदीश कुमार ने मामले को गंभीर बताते हुए मधेपुर प्रखंड के बीडीओ को को इस मामले की एमओ से जांच कराने का आदेश दिया है.

Next Article

Exit mobile version