शिक्षक नियोजन के लिए कैंप आज से
मधुबनीः वाटसन हाइस्कूल परिसर में 29 जनवरी को नगर परिषद जयनगर, नगर पंचायत जयनगर, घोघरडीहा और झंझारपुर का उच्च माध्यमिक हाइस्कूल परिसर में ही जिला परिषद शिक्षक नियोजन का कैंप लगेगा. इसी परिसर में नगर परिषद और तीनों नगर पंचायत का स्नातक एवं बेसिक ग्रेड के लिए होगा. तीन फरवरी को बासोपट्टी, कलुआही एवं खजाैली […]
मधुबनीः वाटसन हाइस्कूल परिसर में 29 जनवरी को नगर परिषद जयनगर, नगर पंचायत जयनगर, घोघरडीहा और झंझारपुर का उच्च माध्यमिक हाइस्कूल परिसर में ही जिला परिषद शिक्षक नियोजन का कैंप लगेगा.
इसी परिसर में नगर परिषद और तीनों नगर पंचायत का स्नातक एवं बेसिक ग्रेड के लिए होगा. तीन फरवरी को बासोपट्टी, कलुआही एवं खजाैली को छोड़ कर शेष 18 प्रखंडों के स्नातक ग्रेड का कक्षा 6 से 8 के लिए और कक्षा एक से पांच के लिए पांच फरवरी को प्रखंड शिक्षक के लिए कैंप लगेगा. प्रारंभिक शिक्षक नियोजन का कैंप वाटसन हाइस्कूल के साथ साथ वाटसन मध्य विद्यालय में भी लगेगा.
पंचायत शिक्षक नियोजन कैंप प्रखंड स्तर पर पंचायतों के नाम के वर्णमाला के अनुसार कक्षा एक से पांच के लिए 6 और 7 फरवरी 2014 को लगेगा. डीएम लोकेश कुमार सिंह ने डीइओ को आदेश दिया है कि नियोजन कैंप की तैयारी समय से पूरा करें.