रोजगार देने में विफल साबित हो रही केंद्र सरकार

मधुबनी : भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी मधुबनी जिला परिषद की बैठक शहीद भवन में हुआ. कार्यक्रम का उदघाटन पार्टी के राज्य सचिव सत्य नारायण सिंह ने किया. बैठक में श्री सिंह ने कहा कि देश संकट की दौड़ से गुजर रहा है. देश के रक्षा क्षेत्र में सरकार द्वारा सौ फीसदी एफडीआई देना राष्ट्रीय सुरक्षा पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 11, 2016 6:32 AM

मधुबनी : भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी मधुबनी जिला परिषद की बैठक शहीद भवन में हुआ. कार्यक्रम का उदघाटन पार्टी के राज्य सचिव सत्य नारायण सिंह ने किया. बैठक में श्री सिंह ने कहा कि देश संकट की दौड़ से गुजर रहा है. देश के रक्षा क्षेत्र में सरकार द्वारा सौ फीसदी एफडीआई देना राष्ट्रीय सुरक्षा पर प्रहार है. देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों में असहिष्णुता वैचारिक

अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर प्रहार है.श्री सिंह ने रोजगार के सवाल पर कहा कि सरकार युवाओं को रोजगार देने के नाम ठग रहा है. सरकार द्वारा प्रत्येक साल 2 करोड़ युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था लेकिन अभी तक सिर्फ 1 लाख 35 हजार युवाओं को ही रोजगार मिल पाया है. श्री सिंह ने केंद्र की मोदी सरकार को कॉरपोरेट पूंजीपत्तियों को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है.

बैठक में पूर्व विधायक रामनरेश पांडे ने कहा कि 2 सितंबर को होने वाला राष्ट्रव्यापी हड़ताल के माध्यम से सरकार को जगाया जाएगा. पार्टी के जिला सचिव मिथिलेश झा ने कार्य रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए एक सितंबर को किसानों के विभिन्न समस्या को लेकर जिला में प्रदर्शन करने का निर्णय लिया. बैठक में हेमचंद्र झा, मनोज मिश्र, सत्यनारायण राय, जामुन पासवान, अमिरउद्दीन आदि ने भी संबोधित किया.

Next Article

Exit mobile version