16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : मधुबनी में तेज रफ्तार ट्रक ने बस में मारी टक्कर, 30 लोग घायल

मधुबनी : बिहार के मधुबनी में आज सुबहएक तेज रफ्तारट्रक नेहाइवे परपहलेसे खड़ी बस में जोरदार टक्कर मार दी.हादसेमें कम से कम 30 लोगों के घायल होने की सूचना है. इनमें से गंभीर रूप सेजख्मी पांच घायलों को बेहतर इलाज के लिए दरभंगा केडीएमसीएचमें रेफर किया गया है. जबकि अन्य घायलों कोइलाज के लिए झंझारपुर […]

मधुबनी : बिहार के मधुबनी में आज सुबहएक तेज रफ्तारट्रक नेहाइवे परपहलेसे खड़ी बस में जोरदार टक्कर मार दी.हादसेमें कम से कम 30 लोगों के घायल होने की सूचना है. इनमें से गंभीर रूप सेजख्मी पांच घायलों को बेहतर इलाज के लिए दरभंगा केडीएमसीएचमें रेफर किया गया है. जबकि अन्य घायलों कोइलाज के लिए झंझारपुर अनुमंडलीयअस्पताल में भरती कराया गया है.

जानकारी के मुताबिक मधुबनीमें झंझारपुर के मोहना एनएच-57पर आज सुबहयह हादसा हुआ. बताया जाता है कि एनएच पर पहले से खड़ी एक बस में पीछे से तेज रफ्तार में आ रही ट्रकने जोरदार टक्कर मार दी.जिससेबस बीस फीटनीचे गढ्ढे में जा गिरी. हादसे में कम से कम तीस लोगों के घायल होने की सूचना है.जिनमेंसे पांचघायलों को बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच रेफर किया गया है. फिलहाल पुलिस मामले में छानबीन में जुट गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें