मधुबनी : बिहार के मधुबनी जिले के रुद्रपुर थाना क्षेत्र में भभाम गांव के मोमिन टोला में आज मिट्टी के दीवार गिरने से दो सगे भाईयों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी जबकि उनकी मां गंभीर रूप से घायल हो गयी. रुद्रपुर के थाना प्रभारी रवि कुमार ने बताया कि मृतकों में भभाम गांव निवासी मो0 रहमान अंसारी के पुत्र मो0 रहीम :चार: और मो0 कलीम :दो: शामिल हैं.
उन्होंने बताया कि इस हादसे में घायल मो0 रहमान की पत्नी का इलाज अंधराठाढी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है. रवि ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी सदर अस्पताल भेज दिया गया है.