पांच सूत्री मांगों को लेकर शिक्षकों ने दिया धरना

मधुबनी : बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ जिला इकाई ने अपनी पांच सूत्री मांगों लेकर समाहरणालय के समक्ष धरना दिया. धरना कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राजू यादव ने की. इस दौरान उन्होंने कहा कि नियोजित शिक्षकों को सरकार ठगने का काम कर रही है. एक साल पहले वेतनमान को लागू किया गया पर आज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 14, 2016 8:06 AM

मधुबनी : बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ जिला इकाई ने अपनी पांच सूत्री मांगों लेकर समाहरणालय के समक्ष धरना दिया. धरना कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राजू यादव ने की. इस दौरान उन्होंने कहा कि नियोजित शिक्षकों को सरकार ठगने का काम कर रही है. एक साल पहले वेतनमान को लागू किया गया पर आज तक सेवा शर्त लागू न होना उदासीनता का परिचायक है. श्री यादव ने कहा कि शिक्षा विभाग में बिचौलियों का जमावड़ा लगा रहता है.

जिला प्रधान सचिव पवन कुमार चौधरी ने कहा कि विभागीय लापरवाही के कारण शिक्षकों का तीन माह का वेतन रुका हुआ है. राज्य सचिव धमेंद्र कुमार ने कहा कि समान काम के बदले समान वेतन हेतु शीघ्र ही राज्य संघ के द्वारा आंदोलन की जायेगी. कार्यक्रम में मोहन कुमार मिश्र, मसकूर आलम, देवानंद झा, परमेश्वर प्रसाद, विश्वनाथ राय, तेजनारायण यादव, मो. अहमद हुसैन, गीता कुमारी, मो. साबिर, जीवछ सिंह, नवीन सिंह, वसमी आरा, रघुवंश ठाकुर, इंद्रप्रसाद यादव सहित अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version