भाई के दीर्घायु होने की बहनों ने की कामना
फुलपरास : अनुमंडल क्षेत्र मे काफी हर्षोउल्लास के साथ भाई- बहन के महान पवित्र पर्व धूमधाम से मनाया गया. इसमे छोटे- छोटे बच्चो के द्वारा अपने भाइयो के कलाइ पर राखी बांध कर महान पर्व रक्षा बंधन मनाया गया. मुख्य बाजार मे मिठाई की दुकान पर काफी भीड़ थी. बेनीपट्टी/बसैठ : भाई बहनों के प्यार […]
फुलपरास : अनुमंडल क्षेत्र मे काफी हर्षोउल्लास के साथ भाई- बहन के महान पवित्र पर्व धूमधाम से मनाया गया. इसमे छोटे- छोटे बच्चो के द्वारा अपने भाइयो के कलाइ पर राखी बांध कर महान पर्व रक्षा बंधन मनाया गया. मुख्य बाजार मे मिठाई की दुकान पर काफी भीड़ थी.
बेनीपट्टी/बसैठ : भाई बहनों के प्यार का पर्व रक्षाबंधन बेनीपट्टी के पश्चिमी भागों में बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया गया. इस मौके पर बहनों ने अपने भाइयों के कलाई पर राखी बांधकर उनके चिरायु होने की कामना की.
इस पर्व को ले सुबह से ही नव उल्लास के साथ बहनों ने अपने भाइयों के माथे पर तिलक लगाकर उनकी कलाइयों में राखी बांधी और उनके रक्षा के लिये लंबी उम्र की कामना की. इससे परे रक्षा बंधन के अवसर पर प्रखंड क्षेत्र के उच्चैठ भगवती स्थान, हरिहर स्थान, गाण्डिवेश्वर स्थान, वाणेश्वर स्थान सहित अन्य धार्मिक स्थलों पर भी श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. लोगों द्वारा अपने -अपने इष्ट देव को भी रक्षा सूत्र अर्पण करने की सूचना प्राप्त है.
लदनियां . भाई-बहन का पर्व रक्षाबंधन प्रखंड क्षेत्र के ग्रामीण इलाके में भी शहर की तरह दिखा. सभी घरों में बहन ने अपने भाई की कलाई पर राखी बांधी. रक्षाबंधन के बीच भाई-बहन ने एक-दूसरे को स्नेह संबंधों के साथ देखा.
मधेपुर. प्रखंड क्षेत्र में भाई बहन के पवित्र प्रेम का प्रतीक पर्व रक्षाबंधन गुरुवार को हर्षोल्लासपूर्ण वातावरण में मनाया गया. इस पर्व के अवसर पर बहनों ने अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधी तथा मिठाई खिलाई भाइयों ने बहनों को ताउम्र रक्षा का वचन देने के साथ विभिन्न प्रकार का उपहार दिया. राखी बांधने का सिलसिला दिन भर चलता रहा. इस पर्व को लेकर छोटे छोटे बच्चे भी काफी उत्साहित नजर आये.दूर दराज में रहने वाले लोग मोबाइल से एसएमएस के जरिये रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दी.
इस अवसर पर मधेपुर के प्रमुख लक्ष्मी देवी ने प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित टीपीसी भवन में बीडीओ मिथिलेश प्रसाद के अलावे एक दर्जन से ज्यादा पूर्व पंचायत समिति सदस्यों के कलाई पर रक्षा की डोर बांध मिठाइयां खिलायी. मौके पर बीडीओ मिथिलेश प्रसाद,पूर्व प्रखंड प्रमुख रामप्रीत पासवान, बिरजू मुखिया, दिनेश्वर पासवान, श्यामल कुमार झा, गोविन्द ठाकुर, राज कुमार कामत, जयराम प्रसाद निराला, अरुण कुमार यादव, शिव नारायण मंडल,राम बहादुर यादव,पर्व मुखिया लालेश्वर प्रसाद सिंह सहित कई लोग मौजूद थे.
मधवापुर : रक्षाबंधन का त्योहार भाई और बहनों के पवित्र रिश्तों को प्रगाढ़ बनाने का पर्व है, जिसका इंतजार प्रायः हर बहना महीनों पूर्व से करती रहती है. इस त्योहार को लेकर प्रखंड क्षेत्र में काफी चहल पहल देखी गयी. इस अवसर पर बहनों ने अपने भाई की माथे पर तिलक लगाकर पूजा अर्चना की और कलाई पर राखी बांधकर उनके लंबी उम्र की कामना की. कई मंदिरों में भी भक्तों के द्वारा अपनी रक्षा हेतु देवी देवताओं को राखी अर्पित की गयी.
लौकही. रक्षा बंधन के अवसर पर बहनों ने अपने भाइयों की कलाइयों पर राखी बांधी. दोनों ने एक दूसरे के स्वस्थ्य जीवन की कामना की और भाइयों ने बहनों को रक्षा का वचन दिया. पर्व को लेकर प्रखंड के बाजारों में काफी चहल पहल दिखी.