नेपाल में फंदे से लटकते भारतीय का शव मिला मृतक सीतामढ़ी का
मधवापुर : पड़ोसी राष्ट्र नेपाल के सीमावर्ती महोत्तरी जिले के डाम्ही मडै गांव से सोमवार की सुबह फंदे से लटकते एक भारतीय का शव मिला है़ मृतक की पहचान भारत के बिहार अंतर्गत सीतामढ़ी जिले के सिरसिया निवासी 55 वर्षीय रामसनेही सदा के रूप में हुई है़ वह पिछले कुछ दिनों से डाम्ही मडै गांव […]
मधवापुर : पड़ोसी राष्ट्र नेपाल के सीमावर्ती महोत्तरी जिले के डाम्ही मडै गांव से सोमवार की सुबह फंदे से लटकते एक भारतीय का शव मिला है़
मृतक की पहचान भारत के बिहार अंतर्गत सीतामढ़ी जिले के सिरसिया निवासी 55 वर्षीय रामसनेही सदा के रूप में हुई है़ वह पिछले कुछ दिनों से डाम्ही मडै गांव के वार्ड संख्या 9 रतवारा स्थित अपने भांजे बीजो सदा के घर में रह रहा था़ रविवार सुबह अपने गांव सिरसिया जाने की बात कहकर घर से निकलने वाले सदा की लाश आज सुबह गांव के समीप से एक नीम के पेड़ से धोती के फंदे में झूलते अवस्था में मिलने पर उसके भांजे बीजो सदा ने इसकी जानकारी पुलिस को दी़
पुलिस ने घटनास्थल से शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिये जलेश्वर सदर अस्पताल भेज दिया है़ इस बाबत पुलिस एसपी जनक भटराई ने घटना की जांच का आदेश दिया है़