पीएचसी में रहेगी दवा उपलब्ध
मधुबनी : स्वास्थ्य विभाग के अपर सचिव प्रदीप कुमार झा ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में गंभीर स्थिति व सभांवित महामारी के कारण पीएचसी में दवा की उपलब्धता अनिवार्य करवाने का निर्देश सीएस व एसीएमओं को दिया है. श्री झा ने एसभीएस,ब्लीचिंग पाउडर, ओआरएस, हैलोजन टेवलेट, मेट्रेंडाजोल टैबलेट, सिप्रोफ्लोक्सासीन, पारासिटामोल, एंटी इमेटीक जैसी दवा प्रत्येक पीएचसी […]
मधुबनी : स्वास्थ्य विभाग के अपर सचिव प्रदीप कुमार झा ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में गंभीर स्थिति व सभांवित महामारी के कारण पीएचसी में दवा की उपलब्धता अनिवार्य करवाने का निर्देश सीएस व एसीएमओं को दिया है.
श्री झा ने एसभीएस,ब्लीचिंग पाउडर, ओआरएस, हैलोजन टेवलेट, मेट्रेंडाजोल टैबलेट, सिप्रोफ्लोक्सासीन, पारासिटामोल, एंटी इमेटीक जैसी दवा प्रत्येक पीएचसी में पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. अपर सचिव ने तीन दिनों के अंदर भौतिक सत्यापन प्रतिवेदन निदेशक प्रमुख स्वास्थ्य सेवा को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है.