अस्तित्व को बचाने की जद्दोजहद
शहर के 17 नंबर वार्ड के लोगों की समस्या वाट्सन कैनाल है. साल दर साल इस कैनाल का इस कदर अतिक्रमण होता गया कि यह सिमट कर महज छोटी नाली बन कर रह गयी है. इसके साथ ही इसमें कचरा पटा हुआ है. वार्ड के बीचों बीच स्थित टाउन क्लब मैदान का भी धीरे धीरे […]
शहर के 17 नंबर वार्ड के लोगों की समस्या वाट्सन कैनाल है. साल दर साल इस कैनाल का इस कदर अतिक्रमण होता गया कि यह सिमट कर महज छोटी नाली बन कर रह गयी है. इसके साथ ही इसमें कचरा पटा हुआ है. वार्ड के बीचों बीच स्थित टाउन क्लब मैदान का भी धीरे धीरे अस्तित्व मिटता जा रहा है.
मधुबनी : शहर के पुराने बाजार, प्रमुख बाजार में से एक बाटा चौक से लेकर टाउन क्लब मैदान जाने वाली इलाका मुख्यत: वार्ड सतरह में आता है. इस वार्ड में प्राय: अधिकांश व्यापारिक दुकानें हैं. लोगों की समस्या व मांग भी यही है कि इस वार्ड के लोग व्यापारिक भाड़ा नप को देते हैं पर सुविधा कुछ भी नहीं है. ना तो सुरक्षा के लिए जिला प्रशासन ने कोई पहल किया है और ना ही साफ सफाई की ही माकूल इंतजाम है.
वाट्सन कैनाल वार्ड से गुजरती है. पर इससे वार्ड के लोगों को कोई सुविधा नहीं मिल रहा. टाउन क्लब मैदान का किराया नप वसूल करती है पर इसका रख रखाव का कोई इंतजाम नहीं है. हालांकि वार्ड के अधिकांश चापाकल व वेपर लाइट ठीक है. पर लोगों में कैनाल के अतिक्रमण को मुक्त नहीं कराये जाने का आक्रोश है. इस वार्ड में पिछले चार साल में कुछ खास काम नहीं हुए हैं. अन्य वार्ड की तरह ही इस वार्ड में भी चार साल में मात्र 4.50 लाख रुपये के ही काम हुए हैं.
टाउन क्लब मैदान का कोई तो करे सुरक्षा
टाउन क्लब मैदान कभी शहर के लोगों का सुकून के लिए दो पल बिताने वाली जगह और धार्मिक काम के आयोजन के लिए जाना जाता था. पर धीरे धीरे लोगों की कुदृष्टि इस पर पड़ी और इसका अतिक्रमण शुरू हो गया. आज यह अपनी अस्तित्व को बचाने में जूझ रहा है. नप सब कुछ जानते हुए भी अंजान है.
वाट्सन कैनाल के जाम होने से जलनिकासी में परेशानी
हमें बताएं समस्या
‘प्रभात खबर’ स्कैन टीम आज वार्ड नंबर 18 में रहेगी़ इस दौरान वार्ड की समस्याओं पर टीम फोकस करेगी़ वार्डवासियों से उनकी समस्याओं पर बात होगी़ अगर आपके वार्ड में कोई समस्या है, तो आप हमें व्हाट्सएप करें. हम आपके फोटो के साथ उसे प्रकाशित करेंगे. 9472928085
मनोज कुमार बताते हैं कि जिस दिन शहर के वाट्सन कैनाल का अतिक्रमण हट जायेगा. इस वार्ड की कौन कहे पूरे शहर की आधी परेशानी दूर हो जायेगी. पर जिस प्रकार लोगों ने कैनाल का अतिक्रमण कर लिया है यह संभव नहीं दिख रहा है कि इसे लोगों के चंगुल से मुक्त कराया जायेगा.
उमेश साह बताते हैं कि टाउन क्लब मैदान मे पहले लोग शाम और सुबह में घूमते थे. अब लोग भूलते जा रहे हैं कि शहर में टाउन क्लब मैदान कहां है. नप प्रशासन को ऐतिहासिक मैदान को सहेजने की पहल करनी चाहिए.
लक्ष्मी देवी कहती है कि महिलाओं को तो चापाकल से पानी, साफ सफाई और रोशनी सबसे अहम है. पर इस शहर में ये तीनों चीज नहीं है. जगह जगह वार्ड में गंदगी फैली है. कई बार कहने पर कचरे का उठाव किया जाता है.
गुंजा कुमारी कहती है कि चार साल में तो कुछ भी काम ऐसा नहीं हुई है जिसे विकास परक कहा जाय. 4.5 लाख की योजना से विकास के कितने काम हुए होंगे इसका स्वत: ही अंदाजा लगाया जा सकता है.
योजनाओं को सरकार तक पहुंचाने की पहल
चार साल के कार्यकाल में योजनाओं को पारदर्शी तरीके से वार्ड के लोगों तक पहुंचाने की पहल की है. नप प्रशासन ने मात्र 4.5 लाख की योजना को ही मंजूरी दी. कई बार वाट्सन कैनाल के उड़ाही को कहा है. पर इसका प्राक्लन व योजना भी नप के बाहर की बात है. विभाग के द्वारा व्यापक तौर पर इसकी योजना बनने पर ही इस समस्या का निदान हो सकेगा.
हेना कौसर, वार्ड पार्षद
वार्ड 17 एक नजर में
आबादी : 3000
परिवार की संख्या : 250
बीपीएल : 150
अंत्योदय : 50
मुख्य मुहल्ला : नोनियाटोली, टाउनक्लब मैदान,बाटा चौक, सूरतगंज
वार्ड पार्षद : हेना कौसर
चापाकल की संख्या : 10
खराब चापाकल : 00
वैपर लाईट : 30
खराब वेपर लाइट : 00
प्राथमिक विद्यालय : 01
मध्य विद्यालय : 00
सामुदायिक शौचालय : 00
विवाह भवन : 00