सदस्यों ने निंदा प्रस्ताव पारित कर जताया विरोध

मधुबनी : दूर संचार सलाहकार समिति की बैठक शनिवार को दूरसंचार कार्यालय में हुई. बैठक की अध्यक्षता प्रभारी दूर संचार प्रभारी के के झा ने किया. बैठक में टीडीएम सीपी सिन्हा को अनुपस्थिति देख बैठक में उपस्थित टीएसी के सदस्यों ने हंगामा खड़ा कर दिया. टीएसी सदस्य घनश्याम ठाकुर, राकेश मिश्र, उपेंद्र यादव, मनोज तिवारी, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 28, 2016 1:34 AM

मधुबनी : दूर संचार सलाहकार समिति की बैठक शनिवार को दूरसंचार कार्यालय में हुई. बैठक की अध्यक्षता प्रभारी दूर संचार प्रभारी के के झा ने किया. बैठक में टीडीएम सीपी सिन्हा को अनुपस्थिति देख बैठक में उपस्थित टीएसी के सदस्यों ने हंगामा खड़ा कर दिया. टीएसी सदस्य घनश्याम ठाकुर, राकेश मिश्र, उपेंद्र यादव, मनोज तिवारी, नागेंद्र राउत, देवेंद्र यादव सहित अन्य कई सदस्यों ने एक सूर में बैठक का बहिष्कार करने का फैसला लिया.

बैठक में प्रस्ताव पारित किया गया कि टेलीफोन सलाहकार समिति की बैठक में टीडीएम की उपस्थिति नहीं रहने के कारण निंदा प्रस्ताव पारित किया जाता है एवं पिछले टीएसी की बैठक 20 नवंबर 2015 को हुआ था उसकी संपुष्टी और अनुपालन की कॉपी सदस्यों को नहीं दिया गया व शनिवार की बैठक में कार्यवाही पुस्तिका भी नहीं उपस्थित किया जा सका, इसके लिए जिम्मेवार लोगों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई किये जाने के लिए प्रस्ताव पारित किया गया.

कार्यवाही पर चर्चा
टीएसी की बैठक में टीडीएम का नहीं रहना चर्चा का विषय बना रहा. सदस्यों का कहना था कि टीएसी की पूर्व की बैठक 20 नवंबर 2015 को हुई थी उस बैठक में भी वर्तमान टीडीएम अनुपस्थित थे. पूर्व बैठक के कार्यवाही व अनुमोदन के कागजात भी इस बैठक में सदस्यों को उपलब्ध नहीं कराया गया. सदस्य घनश्याम ठाकुर ने कहा कि टीडीएम सीपी सिंन्हा ना तो जिला मुख्यालय में रहते हैं और ना ही सदस्यों का फोन रीसिव करते हैं. वहीं पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष सह टीएसी मेंबर भोगेंद्र ठाकुर ने बताया कि साजिश के तहत भारत सरकार के प्रतिष्ठान बीएसएनएल की छवि को धूमिल यहां के पदाधिकारियों द्वारा किया जा रहा है.
टीएसी सदस्य मनोज तिवारी ने कहा कि दो माह से मधुबनी में दूरसंचार कार्यालय में तार एवं टेलीफोन सेट उपलब्ध नहीं है पर अब तक इस संबंध में विभाग द्वारा कोई पहल नहीं किया जा रहा है. उपभोक्ता परेशान है व बाध्य होकर अपने कनेक्शन कटा रहे हें. बैठक में गणेश चौधरी, बी मिश्रा, अनिल कुमार, सईदा बानो, किरण कुमारी झा, राम सुंदर यादव, नागेंद्र राउत, योगेंद्र प्रसाद, डीके मिश्रा सहित कई टीएसी सदस्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version