शिविर में लिये जायेंगे भू धारियों से कागजात
मधुबनी : एनएच 104 शिवहर जयनगर नरहिया पथ के 20 मौजा के भुगतान के लिए भू धारियों से कागजात जमा करने के लिए जिला भू अर्जन शाखा नोटिस जारी किया है. भू धारियों से कागजात जमा करने हो रहे विलंब के कारण अब भू अर्जन कार्यालय भू धारियों के अंचल में जाकर शिविर लगायेगा. उक्त […]
मधुबनी : एनएच 104 शिवहर जयनगर नरहिया पथ के 20 मौजा के भुगतान के लिए भू धारियों से कागजात जमा करने के लिए जिला भू अर्जन शाखा नोटिस जारी किया है. भू धारियों से कागजात जमा करने हो रहे विलंब के कारण अब भू अर्जन कार्यालय भू धारियों के अंचल में जाकर शिविर लगायेगा. उक्त जानकारी भू अर्जन पदाधिकारी अतिकुद्दीन ने दी. उक्त शिविर में कानूनगो, भू अर्जन कार्यालय के लिपिक तथा संबंधित अंचल के अंचल अधिकारी व राजस्व कर्मचारी रहेंगे.
अंचल का नाम तिथि स्थान
उसराही, देवधा जयनगर 30.08.16 थाना साहर का प्रागक
बासुकी बिहारी, हनुमान नगर, मधवापुर 03.09.16 एनएचआइ का अर्धनिर्मित परिसर नरहिया
साहर मुखिया पट्टी फुलहर, हरलाखी, गंगौर हरलाखी 07.09.16