चार हजार परिवारों का हुआ बिजली सर्वे
मधुबनी : मुख्यमंत्री घर घर बिजली योजना के तहत चलाये जा रहे सर्वेक्षण में जिला काफी पीछे है. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सितंबर तक जिले के 9 हजार परिवार का सर्वेक्षण करना है. लेकिन अभी तक सिर्फ 4 हजार परिवार का ही सर्वे हो पाया है. जुलाई माह से यह कार्यक्रम चलाया जा […]
मधुबनी : मुख्यमंत्री घर घर बिजली योजना के तहत चलाये जा रहे सर्वेक्षण में जिला काफी पीछे है. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सितंबर तक जिले के 9 हजार परिवार का सर्वेक्षण करना है. लेकिन अभी तक सिर्फ 4 हजार परिवार का ही सर्वे हो पाया है. जुलाई माह से यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है. घर-घर बिजली को लेकर चलाये जा रहे सर्वेक्षण में पंचायत सचिव एवं इंदिरा आवास कर्मी के साथ विभाग के जेई को इस काम में लगाया गया है.
दो माह में विभाग द्वारा सिर्फ चार हजार परिवार के सर्वे होने से विद्युत विभाग से कार्यपालक अभियंता ने दुख व्यक्त किया है. कार्यपालक अभियंता ने सभी जेई को समय से पूर्व सर्वे कर लेने का निर्देश दिया है. कार्यपालक अभियंता संतोष कुमार ने बताया कि 20 सितंबर तक अगर सर्वे का काम पूरा नहीं किया गया तो इससे जुड़े कर्मियों पर कार्रवाई की जायेगी.