105 महिलाओं को मिला कनेक्शन

मधुबनी : शहर के गंगानंद इंडेन गैस सर्विस में स्थानीय सांसद हुक्मदेव नारायण यादव ने 55 बीपीएल महिलाओं को गैस कनेक्शन दिया. इस दौरान उन्होनें कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि हर गरीब के घर में गैस चूल्हा जले. उन्होंने गरीबों के उत्थान के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाएं चलायी है. जिसमें प्रधानमंत्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 31, 2016 6:22 AM

मधुबनी : शहर के गंगानंद इंडेन गैस सर्विस में स्थानीय सांसद हुक्मदेव नारायण यादव ने 55 बीपीएल महिलाओं को गैस कनेक्शन दिया. इस दौरान उन्होनें कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि हर गरीब के घर में गैस चूल्हा जले. उन्होंने गरीबों के उत्थान के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाएं चलायी है. जिसमें प्रधानमंत्री उज्वला योजना के तहत गरीब महिलाओं को गैस कनेक्शन दिया जा रहा हे. अब गरीबों को भी धुंए व रोगों से आजादी मिलेगी.

प्रो. अजय कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री उज्वला योजना के तहत बीपीएल महिलाओं को मुफ्त में गैस कनेक्शन देना है. अबतक इस सर्विस सेंटर के द्वारा ती सौ से अधिक गरीब महिलाओं को गैस कनेक्शन दिया गया है. गैस कनेक्शन मिलने के बाद इशरत प्रवीण, कलिया देवी, उर्मिला देवी, रामसखी देवी आदी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस योजना की सराहना कि कार्यक्रम को भाजपा जिलाध्यक्ष घनश्याम ठाकुर, शंकर झा, देवेंद्र प्रसाद यादव, मुन्ना मेहता, सुनील मिश्र, अनिल झा सहित अन्य ने संबोधित किया. मौके पर प्रत्यूष कुमार, रामधन सहित अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version