मधुबनी : नव पदस्थापित पुलिस अधीक्षक दीपक वरनवाल ने रविवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जिले के वरीय पुलिस अधिकारियों व थानाध्यक्षों के साथ बैठक की. बैठक में जिला मुख्यालय में ट्रैफिक जाम की बढ़ती समस्या को गंभीरता से लेते हुए एसपी ने इसके निदान की दिशा में पहल शुरू कर दी है. एसपी ने नगर के सर्किल इंस्पेक्टर को इस बात की जिम्मेवारी दी है कि ट्रैफिक व्यवस्था के सुधार के लिए कार्य योजना तैयार करें.
एसपी ने बताया कि शहर जाम की समस्या से लोगों को निजात दिलाने के लिए अधिक संख्या ट्रैफिक पोस्ट की व्यवस्था की जायेगी एवं वन वे प्रावधानों पर भी विचार किया जायेगा. एसपी ने बैठक में प्रोफेशनल तरीके से पुलिसिंग की कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया. साथ जिले के लंबित कांडों के अनुसंधान की प्रगति की समीक्षा की.एसपी ने जिले में हुए गंभीर कांडों को प्राथमिकता के आधार पर अनुसंधान करने एवं इन कांडों में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश संबंधित थानाध्यक्षों को दिया पुलिस अधीक्षक ने बैठक के बाद बताया कि फोर लेन हाइवे पर अपराध की घटना को रोकने के लिए पेट्रोलिंग तेज की जायेगी.
संबंधित थाना से होकर गुजरने वाले हाइवे की पेट्रोलिंग की जिम्मेवारी उस क्षेत्र के थानाध्यक्ष स्वयं देखेंगे. पूर्ण शराब बंदी अधिनियम के सख्ती से अनुपालन के लिए सीमावर्ती क्षेत्रों में सघन छापेमारी कर इस व्यवसाय से जुड़े लोगों को गिरफ्तार करने के निर्देश भी एसपी ने दिये है. जिले में हुए लूट एवं डकैती कांडो में संलिप्त अपराधियों को चिह्नित कर उनको गिरफ्तार करने के लिए टीम का गठन करने का भी निर्णय एसपी ने लिया. बैठक में एएसपी एके पांडेय, सदर एसडीपीओ कुमार इंद्रप्रकाश, जयनगर, बेनीपट्टी, झंझारपुर एवं फुलपरास के एसडीपीओ सभी पुलिस निरीक्षक एवं थानाध्यक्ष मौजूद थे.