सीमा से सटे नेपाल के 500 मीटर के दायरे में नहीं बिकेगी शराब

मधुबनी : बिहार में पूर्ण शराबबंदी के पहल को प्रभावशाली बनाने के दिशा में अब नेपाल प्रशासन भी आगे आ रहा है. इसके तहत अब महोतरी जिला के अधीन आने वाले नेपाली भाग में भी शराब पर प्रतिबंध लगाने की पहल शुरू कर दी है. महोतरी के जिला पदाधिकारी वीरेंद्र यादव ने एक पत्र जारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 5, 2016 6:57 AM

मधुबनी : बिहार में पूर्ण शराबबंदी के पहल को प्रभावशाली बनाने के दिशा में अब नेपाल प्रशासन भी आगे आ रहा है. इसके तहत अब महोतरी जिला के अधीन आने वाले नेपाली भाग में भी शराब पर प्रतिबंध लगाने की पहल शुरू कर दी है. महोतरी के जिला पदाधिकारी वीरेंद्र यादव ने एक पत्र जारी करते हुए भारत नेपाल सीमा से पांच सौ मीटर तक के हर शराब की दुकान को एक माह के अंदर हटा लेने का निर्देश दिया है. नेपाल सरकार के इस पहल की हर ओर सराहना हो रही है. हालांकि सूत्रों का कहना है कि इस दिशा में जल्द ही धनुषा व अन्य जिला से भी इसी प्रकार के पहल होने की बात आ रही है.

जमकर हो रहा है कारोबार
बिहार सरकार द्वारा पूर्ण शराब बंदी लागू किये जाने के बाद नेपाली क्षेत्र, खासकर सीमावर्ती क्षेत्रों में व्यापक तौर पर शराब का कारोबार फल फूल रहा है. प्राय: हर दिन किसी ना किसी जगह से नेपाली शराब के बरामद होने की बात सामने आ रही है. जिस कारण एक ओर जहां सरकार का यह प्रभावकारी पहल प्रभावित हो रहा है. वहीं लोगों के शराब पीने की लत भी नहीं छूट रही है. ऐसे में
अब नेपाल प्रशासन द्वारा सीमा से पांच सौ मीटर तक शराब के कारोबार को बंद करने के निर्देश का व्यापक प्रभाव पड़ेगा. हालांकि यह पहल फिलहाल महोतरी जिले के जिला पदाधिकारी के द्वारा ही शुरू किया गया है. पर यदि इस पहल को अन्य जिला भी लागू कर देता है तो भारतीय क्षेत्रों में शराब के कारोबार पर काफी हद तक अंकुश लगने की संभावना जतायी जा रही है.
जांच के नाम पर 11 दिनों से खुले में है चावल से भरा ट्रक
पेच में फंसा मामला, व्यापारी ने दर्ज करायी सात एसएसबी जवानों पर नालिसी

Next Article

Exit mobile version