एक पुलिस वाले के जिम्मे चार हजार लोगों की सुरक्षा
समस्या. अधिकारी से लेकर हवलदार तक का पद रिक्त मधुबनी : जिला के करीब 50 लाख की आबादी की सुरक्षा का जिम्मा मात्र 1287 पुलिस बल के उपर है. औसतन एक पुलिस करीब चार हजार लोगों की सुरक्षा करते हैं. ऐसे में लोगों की सुरक्षा किस प्रकार होती होगी और थानों में पदस्थापित पुलिस पर […]
समस्या. अधिकारी से लेकर हवलदार तक का पद रिक्त
मधुबनी : जिला के करीब 50 लाख की आबादी की सुरक्षा का जिम्मा मात्र 1287 पुलिस बल के उपर है. औसतन एक पुलिस करीब चार हजार लोगों की सुरक्षा करते हैं. ऐसे में लोगों की सुरक्षा किस प्रकार होती होगी और थानों में पदस्थापित पुलिस पर कितनी जिम्मेदारी होगी. इसका स्वत: ही अंदाजा लगाया जा सकता है. जिला पुलिस महकमा पुलिस बल की कमी से जूझ रहा है. जिले में जहां एक तरफ आबादी बढ़ रही है.
थाना क्षेत्रों व आउट पोस्ट की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. वहीं पुलिस अधिकारियों व सिपाहियों की संख्या में लगातार कमी होती जा रही है. पुलिस कर्मियों के कमी के कारण थाना में पुलिस बलों की संख्या में कटौती की जा रही है. यह कमी गंभीर विधि व्यवस्था के समय या त्योहारों के मौसम में लॉ व आर्डर के समय पुलिस बलों के प्रतिनियुक्त के दौरान पुलिस कर्मियों की कमी स्पष्ट देखी जा सकती है.
जिले में 36 थाना व चार ओपी मिलाकर कुल 40 पुलिस स्टेशन है. इन थानों में कम से कम 6 से लेकर अधिकतम 15 पुलिस कर्मी पदस्थापित हैं. बल की कमी के कारण थानों पदस्थापित पुलिस बलों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है. ऐसे में अनुसंधान में भी लंबा समय लग जाता है.
आवश्यकता से करीब सात सौ बल कम . विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिले में आवश्यकता से करीब सात सौ पुलिस बल कम है.
पुलिस बल की कमी झेल रहा विभाग
पैरेड करते जवान व पुलिस लाइन
अधिकारियों की है कमी
जिले में पुलिस अधिकारियों की काफी कमी है. सरकार द्वारा स्वीकृत अधिकारियों की संख्या में कमी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पुलिस अवर निरीक्षक सब इंस्पेक्टर का स्वीकृत पद 293 है . जबकि जिले में इसकी पदस्थापना मात्रा 111 पद पर है. इसी प्रकार सहायक पुलिस अवर निरीक्षक के 204 पद स्वीकृत है. जबकि कुल 136 सहायक पुलिस अवर निरीक्षक ही जिले में पदस्थापित है. सार्जेंट मेजर के दो पद में एक पद खाली है. परिचारी मेजर 6 पद स्वीकृत है जिनमें 6 पद खाली है.
मुख्यालय को भेजा गया है पत्र
जिले में पुलिस बल की कमी है. इसके लिये पूर्व में ही मुख्यालय को पत्राचार किया गया है. अब तक कोई विशेष पहल नहीं हो सकी है. उम्मीद है कि जल्द ही पुलिस बल मुहैया हो जायेगी.
दीपक वरणवाल, एसपी
उपलब्ध बल व स्वीकृत पद की संख्या
पद स्वीकृति उपलब्ध
एसपी 1 1
एएसपी 1 1
डीएसपी 5 5
परिचारी प्रकार 2 0
इंसपेक्टर 18 16
पुलिस अवर निरीक्षक 293 111
सहायक अवर निरीक्षक 204 136
प्रारश्र अवर निरीक्षक 35 12
हवलदार 216 106
कंप्यूटर सिपाही 20 0
सिपाही 1179 898
कुल 1986 1287