बिल का भुगतान नहीं करने वालों का कटेगा कनेक्शन
मधुबनी : समय पर बिजली बिल का भुगतान नहीं करने के मामले को विभाग ने गंभीरता से लिया है. अब विभाग हर उस उपभोक्ताओं का कनेक्शन काट देगी जिसके उपर तीन माह का बकाया है. इसको लेकर विभाग ने कवायद शुरू कर दी है. वैसे हजारो उपभोक्ता का सूची विभाग द्वारा तैयार कर ली गई […]
मधुबनी : समय पर बिजली बिल का भुगतान नहीं करने के मामले को विभाग ने गंभीरता से लिया है. अब विभाग हर उस उपभोक्ताओं का कनेक्शन काट देगी जिसके उपर तीन माह का बकाया है. इसको लेकर विभाग ने कवायद शुरू कर दी है. वैसे हजारो उपभोक्ता का सूची विभाग द्वारा तैयार कर ली गई है. वैसे उपभोक्ता की लाइन काटने की प्रक्रिया विभाग द्वारा शुरू कर दिया गया है.
होगी कार्रवाई
जो उपभोक्ता पिछले तीन माह से अपना विपत्र जमा नहीं किया है. वैसे उपभोक्ताओं का बिजली इस माह काट दी जायेगी. विभाग द्वारा शहरी क्षेत्र के लगभग 12 हजार उपभोक्ता का सूची तैयार कर ली गई है. वहीं ग्रामीण क्षेत्रों के 45 हजार वैसे उपभोक्ता जो तीन माह या उससे ज्यादा दिनों से बिजली बिल का भुगतान नहीं किया है. वैसे उपभोक्ता का भी सूची संबंधित एरिया के कनीय अभियंता को बनाने का निर्देश विभाग द्वारा दिया गया है.
कटेगी बिजली
इस बाबत कार्यपालक अभियंता संतोष कुमार ने बताया कि शहरी क्षेत्र में 20 से 22 घंटा बिजली दी जाती है. जबकि ग्रामीण क्षेत्र में 12 से 15 घंटा फिर भी उपभोक्ता समय पर भुगतान नहीं करता जिस कारण प्रत्येक माह राजस्व में कमी हो रही है. श्री कुमार ने बताया कि विभाग द्वारा बकायेदार की सूची तैयार कर ली गई है. जल्द ही बकायेदार का लाइन काटा जायेगा.
23 हजार उपभोक्ता ही करते हैं नियमित भुगतान
जानकारी के अनुसार मधुबनी सब डिवीजन के 80 हजार उपभोक्ता में से मात्र 23 हजार उपभोक्ता ही नियमित रूप से बिजली बिल का भुगतान करते है. जानकारी के अनुसार शहरी क्षेत्र के 22 हजार उपभोक्ताओं में से मात्र 10 हजार उपभोक्ता ही नियमित रूप से बिल का भुगतान करते हैं. जबकि ग्रामीण क्षेत्र के 58 हजार उपभोक्ता में से मात्र 13 हजार उपभोक्ता ही समय से अपना बिल भुगतान करते है.