Bihar : ट्यूशन टीचर नाबालिग छात्रा को शादी का झांसा देकर करता रहा रेप, फिर…

मधुबनी : जिले में शिक्षक और छात्र के रिश्ते को शर्मसार करने वाली एक सनसनीखेज वारदात सामने आयी है. जानकारी के मुताबिक एक नाबालिग छात्रा को प्राइवेट ट्यूशन देने वाले शिक्षक ने छात्रा को शादी का झांसा देकर पहले शारीरिक शोषण किया. इस दौरान जब नाबालिग गर्भवती हो गयी तो जबरन उसका गर्भपात भी करा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 12, 2016 6:37 PM

मधुबनी : जिले में शिक्षक और छात्र के रिश्ते को शर्मसार करने वाली एक सनसनीखेज वारदात सामने आयी है. जानकारी के मुताबिक एक नाबालिग छात्रा को प्राइवेट ट्यूशन देने वाले शिक्षक ने छात्रा को शादी का झांसा देकर पहले शारीरिक शोषण किया. इस दौरान जब नाबालिग गर्भवती हो गयी तो जबरन उसका गर्भपात भी करा दिया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मधुबनी के पंडौल थाना के लोहट कमलावारी गांव में यह घटना घटी है. मामला सामने आने के बाद से आरोपी शिक्षक फरार है. आठवीं में पढ़ने वाली पीड़ित छात्रा का रो-रोकर बुरा हाल है.

पहले दिया झांसा

जानकारी के मुताबिक पीड़िता की मां का पहले ही निधन हो चुका है. वहीं गरीब पिता पहले से दिमागी रूप से अर्ध विक्षिप्त हैं. बताया जा रहा है कि इसी का फायदा उठाकर सबसे पहले शिक्षक ने नाबालिग छात्रा को तैयारी करवाने का लालच दिया. ट्यूशन पढ़ाने के बहाने घर आता था और उसका शारीरिक शोषण करता था. आरोपी शिक्षक ने लगातार छात्रा को अपनी हवस का शिकार बनाया. इसी बीच छात्रा गर्भवती हो गयी. यह बात पता चलते ही किसी बहाने से शिक्षक उसे एक प्राइवेट नर्सिंग होम में ले गया और उसका गर्भपात करा दिया.

पहले से शादीशुदा है आरोपी शिक्षक

पीड़िता के मुताबिक आरोपी शिक्षक पहले से शादीशुदा है और एक बच्चे का पिता भी है. परिजनों के मुताबिक यह शिक्षक पूर्व में भी इस तरह की घटना को अंजाम दे चुका है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है. वहीं दूसरी ओर शिक्षक की पत्नी ने पीड़ित नाबालिग छात्रा के परिवार पर अपने पति को गायब करने का मामला दर्ज करा दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

Next Article

Exit mobile version