24 घंटे में योगदान करें स्वास्थ्य प्रबंधक

मधुबनी : वैसे स्वास्थ्य प्रबंधक जिन्होंने नव पदस्थापित स्थान पर योगदान नहीं किया है, वे 24 घंटे के अंदर अपना प्रभार सौंप कर योगदान करना सुनिश्चित करें. अन्यथा उनके विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. ये बातें सिविल सर्जन डा. अमर नाथ झा ने सदर अस्पताल के सभा कक्ष में आयोजित प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी व स्वास्थ्य प्रबंधक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 13, 2016 5:26 AM

मधुबनी : वैसे स्वास्थ्य प्रबंधक जिन्होंने नव पदस्थापित स्थान पर योगदान नहीं किया है, वे 24 घंटे के अंदर अपना प्रभार सौंप कर योगदान करना सुनिश्चित करें. अन्यथा उनके विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.

ये बातें सिविल सर्जन डा. अमर नाथ झा ने सदर अस्पताल के सभा कक्ष में आयोजित प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी व स्वास्थ्य प्रबंधक के मासिक समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए कही. इस दौरान परिवार कल्याण नियोजन, जननी एवं बाल सुरक्षा योजना, टीकाकरण कुष्ठ आदि की समीक्षा की गयी. उन्होंने ओपीडी में मरीजों की संख्या बढाने का भी निर्देश पीएचसी प्रभारी को दिया. हर हाल में टीकाकरण अभियान के शत प्रतिशत लक्ष्य को हासिल करने व कुष्ट उन्मूलन कार्यक्रम को सफल बनाने का भी निर्देश दिया.
बैठक में डीएस अजय नारायण प्रसाद, मलेरिया पदाधिकारी डा. सीके सिंह, संचारी रोग पदाधिकारी डा. राघवेंद्र कुमार कर्ण, डीपीएम दयानिधि, डा. विनोद झा,डीएओ, सभी स्वास्थ्य प्रबंधक एवं पीएचसी प्रभारी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version