17 को िशक्षकों को िमलेगी िचट्ठी
मधुबनी : जिला प्राथमिक शिक्षक संघ भवन में जिलाध्यक्ष सूर्यनारायण यादव की अध्यक्षता में सोमवार को संघ के कार्यकारिणी की बैठक हुई. बैठक की जानकारी देते हुए प्रधान सचिव महादेव मिश्र ने बताया कि 17 सितंबर को संघ भवन कार्यालय में 12 बजे जिला पदाधिकारी के हाथों वेतनमान,एसीपी I-II तथा वरीय वेतनमान प्राप्त करने वाले […]
मधुबनी : जिला प्राथमिक शिक्षक संघ भवन में जिलाध्यक्ष सूर्यनारायण यादव की अध्यक्षता में सोमवार को संघ के कार्यकारिणी की बैठक हुई. बैठक की जानकारी देते हुए प्रधान सचिव महादेव मिश्र ने बताया कि 17 सितंबर को संघ भवन कार्यालय में 12 बजे जिला पदाधिकारी के हाथों वेतनमान,एसीपी I-II तथा वरीय वेतनमान प्राप्त करने वाले शिक्षकों को पत्र प्राप्त कराया जायेगा.इस समारोह में डीइओ, सभी डीपीओ भी मौजूद रहेंगे.
श्री मिश्र ने कहा कि 1998 से लंबित प्रवरण वेतनमान उल्लेखित पदाधिकारियों के द्वारा निर्गत किया गया है. प्रवरण वेतनमान 2474 शिक्षकों को एसीपी I-II 450 शिक्षकों को एवं वरीय वेतनमान 30 शिक्षकों को दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि मैट्रिक प्रशिक्षित वेतनमान में स्नातक योग्यताधारी को 1 अप्रैल 98 से 1 अप्रैल 11 तक दिया गया है. यह उनके 24 वर्ष की सेवा पूर्ण होने की तिथि से अवकाश ग्रहण तक 20 प्रतिशत वरीयता में आने वाले को प्राप्त हुआ है. इसी तरह मैट्रिक वेतनमान में कार्यरत जो स्नातक नहीं है.
उनकी गणना एक अप्रैल 4 से 1 अप्रैल 11 तक की गयी है. यह लाभ 31.03.98 तक सेवानिवृत्त होने वाले या 31.03.04 तक सेवानिवृत्त होने वाले मैट्रिक , इंटर योग्यताधारी को नहीं दी गयी है. बैठक में सुरेंद्र कुमार यादव, दिलीप कुमार झा, सुमित कुमार, अखिलेश झा, अरूण चौधरी, निगमानंद मिश्र सहित अन्य उपस्थित थे.