सभी डीएमसीएच रेफर इसराइन पुल के समीप घटी घटना

बोरे में अज्ञात युवती की लाश मिली फुलपरास : थाना क्षेत्र के सिजौलिया गांव के पश्चिम चतरी तालाब से 32 वर्षीय एक अज्ञात युवती की लाश पुलिस के द्वारा मंगलवार को बरामद की गई. लाश को तालाब के पानी में बोरा मे रखकर केचली से छुपा दिया गया था. एक भैंस चराने वाले ने तालाब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 14, 2016 4:28 AM

बोरे में अज्ञात युवती की लाश मिली

फुलपरास : थाना क्षेत्र के सिजौलिया गांव के पश्चिम चतरी तालाब से 32 वर्षीय एक अज्ञात युवती की लाश पुलिस के द्वारा मंगलवार को बरामद की गई. लाश को तालाब के पानी में बोरा मे रखकर केचली से छुपा दिया गया था. एक भैंस चराने वाले ने तालाब में बोरी में लाश देखकर गांव वालों को बात कही. उसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना थानाध्यक्ष को दूरभाष पर दिया . थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर बोरा में लाश को तालाब से निकाला . मृतक युवती को हाथ पैर और गरदन एक साथ बंधा हुआ था. मृतक युवती के शरीर पर कई जगह धारदार हथियार के जख्म के निशान थे.
चेहरे पर भी कई जख्म के निशान पाये गये. उसकी पहचान नहीं हो सकी. प्रभारी थानाध्यक्ष उमाशंकर राय ने बताया कि शव की स्थिति देखकर लग रहा है कि चार दिन पहले घटना को अंजाम दिया गया है. लाश से बदबू आ रही थी. युवती का हाथ पैर और गरदन एक साथ दुपटा से बांधा मिला है. लाश को पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेजा जा रहा है. अभी तक लाश की शिनाख्त नहीं हुई है. लड़की की हाथ में सोनाटा घड़ी बंधी है.
लाश मिलने की घटना को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है. प्रभारी थानाध्यक्ष श्री राय ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद ही हत्या का असली बातों का पता चलेगा.
32 साल की युवती का है शव
शरीर पर जगह -जगह हैं जख्म के निशान

Next Article

Exit mobile version