जन्म प्रमाणपत्र व बीमा बांड के लिए प्रदर्शन

मधुबनी : प्रखंड स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 57,देवीपुर में पोषक क्षेत्र की महिलाओं ने आंगनबाड़ी सेविका धनेश्वरी देवी के द्वारा जन्म प्रमाण पत्र निर्गत कराने एवं बच्चियों के बीमा में अवैध वसूली को लेकर विरोध प्रदर्शन किया तथा जांज करने गई महिला पयर्वेक्षिका से कार्यवाही करने की मांग की. मुनी देवी,कलौनी देवी,जीरा देवी, बबीता देवी, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 14, 2016 4:37 AM

मधुबनी : प्रखंड स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 57,देवीपुर में पोषक क्षेत्र की महिलाओं ने आंगनबाड़ी सेविका धनेश्वरी देवी के द्वारा जन्म प्रमाण पत्र निर्गत कराने एवं बच्चियों के बीमा में अवैध वसूली को लेकर विरोध प्रदर्शन किया तथा जांज करने गई महिला पयर्वेक्षिका से कार्यवाही करने की मांग की.

मुनी देवी,कलौनी देवी,जीरा देवी, बबीता देवी, मनोज कुमार गुप्ता, अरधावती देवी, रीना देवी, अनिता देवी सहित सोलह महिलाओं ने बाल विकास परियोजना कार्यालय, दहवा में आवेदन देकर आरोप लगाया है कि आंगनबाड़ी सेविका के द्वारा जन्म-प्रमाण्-पत्र निर्गत कराने में पांच सौ रूपये से सात सौ रुपया लिया. इसके अलावा बच्चियों के बीमा बांड भरने के लिए प्रत्येक व्यक्ति पांच सौ रुपये लिया गया एवं इसके बावजूद भी बीमा बांड नहीं आया. इसकी जांच करने मौके पर सोमवार की देर शाम जब पर्यवेक्षिका पहुंची तो उन सभी महिलाओं ने जांच करने गई अधिकारी से मामला सही होने की बात कही.
इन लोगों ने कहा कि सेविका काफी घमंडी और तानाशाह है. इनके द्वारा अवैध वसूली पहले भी की जाती रही है. पर्यवेक्षिका ने महिलाओं को मामले की जांच कर उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया है. दूसरी ओर सेविका धनेश्वरी देवी का कहना है कि उनपर लगाए गये आरोप बेबुनियाद हैं.

Next Article

Exit mobile version