चार दिन बाद भी बस चालक का सुराग नहीं
बस हादसा. पुलिस कर रही जगह-जगह छापेमारी नेपाल पुलिस प्रशासन से भी ली जायेगी मदद मधुबनी : बसैठ बस हादसे के चार दिन बाद भी अब तक बस चालक अभय चौधरी उर्फ अभय पांडेय का कोई सुराग हाथ नहीं लग सका है. जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन चालक के तलाश में ताकत झोक दी है. […]
बस हादसा. पुलिस कर रही जगह-जगह छापेमारी
नेपाल पुलिस प्रशासन से भी ली जायेगी मदद
मधुबनी : बसैठ बस हादसे के चार दिन बाद भी अब तक बस चालक अभय चौधरी उर्फ अभय पांडेय का कोई सुराग हाथ नहीं लग सका है. जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन चालक के तलाश में ताकत झोक दी है. पर अब तक चालक पुलिस के पकड़ से दूर है. संभावना जतायी जा रही है कि चालक नेपाल में जा छिपा है.
इधर, पुलिस हर संभावित ठिकानों पर रात दिन छापेमारी कर रही है. जहां पर भी चालक के होने की संभावना है. पुलिस सूत्रों का कहना है कि चालक की तलाश में जल्द ही नेपाल के सीमावर्ती जिला प्रशासन से भी मदद ली जायेगी. चालक के रिश्तेदार के घर पर भी पुलिस नजर लगाये हुए है.
चालक पर टिकी हैं निगाहें
बसैठ बस हादसे को लेकर अब जिला प्रशासन से लेकर आम लोगों की निगाहें बस चालक पर ही टिकी है. एसपी दीपक बरनबाल ने बताया है कि प्राय: हर बात तो प्रशासन व आम लोगों के सामने आ ही गया है. अब तो आगे की बात चालक के गिरफ्तारी के बाद ही सामने आ सकेगी. उन्होंने कहा है कि चालक को जल्द ही पुलिस दबोच लेगी. इसके बाद पूछताछ की जायेगी. यदि चालक के नाबालिग होने या बिना लाइसेंस के बस चलाने की बात सामने आती है तो संबंधित मालिक पर भी कार्रवाई हो सकती है. श्री बरनबाल ने कहा है कि चालक की तलाश में जगह जगह छापेमारी की जा रही है. नेपाल प्रशासन से भी इस मामले में सहयोग लिया जायेगा. इसकी भी पहल हो रही है. किसी भी सूरत में चालक को बख्शा नहीं जायेगा.
इंद्रपूजा के कारण बची धर्मेंद्र की जान
धर्मेंद्र के लौटने की खबर सुनते ही उसे देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.