रैलिंग बनानेवाली कंपनी पर होगा केस!
मधुबनी : बसैठ में बस हादसे के बाद तालाब के किनारे रैलिंग बनानेवाली कंपनी के खिलाफ एफआइआर दर्ज करायी जायेगी. प्रशासन ने इसकी कवायद शुरू कर दी है. एसएच-52 के निर्माण में प्राक्कलन की अनदेखी सामने आने पर सड़क निर्माण कंपनी पर प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी. डीएम ने सड़क निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को […]
मधुबनी : बसैठ में बस हादसे के बाद तालाब के किनारे रैलिंग बनानेवाली कंपनी के खिलाफ एफआइआर दर्ज करायी जायेगी. प्रशासन ने इसकी कवायद शुरू कर दी है. एसएच-52 के निर्माण में प्राक्कलन की अनदेखी सामने आने पर सड़क निर्माण कंपनी पर प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी.
डीएम ने सड़क निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को जल्द प्राक्कलन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है.
डीएम गिरिवर दयाल सिंह ने बताया कि अधूरा रैलिंग इस हादसे का मुख्य कारण हो सकता है. ऐसे में अब प्रशासन सड़क निर्माण को लेकर बनाये गये प्राक्कलन की जांच करेगा. यदि प्राक्कलन के अनुरूप सड़क का निर्माण नहीं किया गया होगा तो संबंधित कंपनी पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. श्री सिंह ने कहा है कि घटना चालक की लापरवाही के साथ साथ अधूरे रैलिंग के कारण हुई है. किस कारण से दुर्घटना स्थल पर रैलिंग का निर्माण अधूरा छाेड़ दिया गया
इसकी जांच की जायेगी. कहा कि संभव है कि तकनीकी किसी कारण से इस जगह पर रैलिंग के निर्माण की बात प्राक्कलन में नहीं हो. इसलिए पहले पूरी तरह से प्राक्कलन की जांच की जायेगी. इसके बाद ही कोई कदम उठाया जायेगा. हालांकि उन्होंने कहा है
अधूरे रैलिंग निर्माण
यदि प्राक्कलन में रैलिंग का निर्माण नहीं भी होगा तो अब जल्द से जल्द उक्त स्थल पर रैलिंग का काम पूरा कर दिया जायेगा. ताकि दुबारा ऐसी घटना की संभावना ना बनें.
तालाब किनारे बनायी जायेगी रैलिंग
जिले के सड़क से सटे तालाबों की जल्द ही रैलिंग करा दी जायेगी. इसके लिये सरकार को प्रस्ताव भेजा जायेगा. साथ ही सुरक्षा के लिये तत्काल इन जगहों पर रेडियम भी लगाया जायेगा ताकि लोगों को दूर से ही इन खतरनाक जगहों की जानकारी हो जाये और दुर्घटना को कम किया जा सके.
बसैठ हादसे के बाद प्राक्कलन की जांच का डीएम ने दिया निर्देश
अधूरे रैलिंग निर्माण मामले को ले प्रशासन का रुख कड़ा