भूतही बलान नदी के जल स्तर में बढ़ोतरी
मधेपुर : कोसी कमला व भूतही बलान नदी के जल स्तर में उतार चढ़ाव जारी है. भूतही बलान नदी के जल स्तर में एक बार फिर से बढ़ोतरी होने लगा है. रविवार को एक बार फिर नदी के जल स्तर में वृद्धि होने से बाढ़ का पानी मटरस, बिसनपुर, कबछुआ, गोढियारी श्रीपुर गांव के बधारो […]
मधेपुर : कोसी कमला व भूतही बलान नदी के जल स्तर में उतार चढ़ाव जारी है. भूतही बलान नदी के जल स्तर में एक बार फिर से बढ़ोतरी होने लगा है. रविवार को एक बार फिर नदी के जल स्तर में वृद्धि होने से बाढ़ का पानी मटरस, बिसनपुर, कबछुआ, गोढियारी श्रीपुर गांव के बधारो एवं निचले इलाकों में फैलने लगा है. लगातार बाढ़ के पानी में उतार चढ़ाव से इन गांव के लोगों को आवागमन की राहें आसान नहीं हो पा रही है. श्रीपुर, बिसनपुर, गोढियारी, कवछुआ गांव के हजारों की आबादी का पिछले कई दिनों से सड़क संपर्क भंग है.
इन गांव के लोगों को आवागमन का एक मात्र सहारा नाव ही बना है. नाव की कमी के कारण अधिकांश परिवार अपने गांव में ही बेगाने बने हुए हैं. बिसनपुर गांव के किसान रामधनी यादव,श्याम प्रसाद यादव सहित कई किसानों ने बताया कि पहले सूखा का सामना करना पड़ा.