भूतही बलान नदी के जल स्तर में बढ़ोतरी

मधेपुर : कोसी कमला व भूतही बलान नदी के जल स्तर में उतार चढ़ाव जारी है. भूतही बलान नदी के जल स्तर में एक बार फिर से बढ़ोतरी होने लगा है. रविवार को एक बार फिर नदी के जल स्तर में वृद्धि होने से बाढ़ का पानी मटरस, बिसनपुर, कबछुआ, गोढियारी श्रीपुर गांव के बधारो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 26, 2016 5:11 AM

मधेपुर : कोसी कमला व भूतही बलान नदी के जल स्तर में उतार चढ़ाव जारी है. भूतही बलान नदी के जल स्तर में एक बार फिर से बढ़ोतरी होने लगा है. रविवार को एक बार फिर नदी के जल स्तर में वृद्धि होने से बाढ़ का पानी मटरस, बिसनपुर, कबछुआ, गोढियारी श्रीपुर गांव के बधारो एवं निचले इलाकों में फैलने लगा है. लगातार बाढ़ के पानी में उतार चढ़ाव से इन गांव के लोगों को आवागमन की राहें आसान नहीं हो पा रही है. श्रीपुर, बिसनपुर, गोढियारी, कवछुआ गांव के हजारों की आबादी का पिछले कई दिनों से सड़क संपर्क भंग है.

इन गांव के लोगों को आवागमन का एक मात्र सहारा नाव ही बना है. नाव की कमी के कारण अधिकांश परिवार अपने गांव में ही बेगाने बने हुए हैं. बिसनपुर गांव के किसान रामधनी यादव,श्याम प्रसाद यादव सहित कई किसानों ने बताया कि पहले सूखा का सामना करना पड़ा.

सुखाड़ के बावजूद किसानों ने बोरिंग पंपसेट के सहारे अपने खेतों मे धान की फसल लगाया लेकिन इस बर्ष की भयंकर बाढ़ में किसानों की हरी भरी फसल दह गयी. अब बार बार बाढ़ आने से रब्बी फसल पर भी ग्रहण लगता दिख रहा है.इन गांव के लोगों का कहना था कि बाढ़ के कारण किसानों को भारी क्षति हुई है. लेकिन सरकार एवं प्रशासन के द्वारा किसी प्रकार का मुआवजा नहीं दिया गया.
इधर कोसी नदी के जल स्तर में उतार चढ़ाव जारी है. इस नदी में उतार चढ़ाव के कारण कोसी दोनों तटबंध के बीच बसी आठ पंचायत की कोई 60 हजार की आबादी का जनजीवन अभी तक सामान्य नहीं हो सका है. इन पंचायत की आबादी को भी आवागमन का एकमात्र सहारा नाव ही बना हुआ है. विशेषकर बकुआ एवं भरगामा गांव के लोगों को नदी के कटाव का भय अभी भी बना हुआ है. इधर कमला नदी के जल स्तर में भी उतार चढ़ाव जारी है. हालांकि नदी के जल स्तर में कमी आने से लोग राहत महसूस करने लगे हैं.अंचल अधिकारी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि नदियों के जल स्तर में कमी आ रही है. स्थिति पर नजर रखी जा रही है.

Next Article

Exit mobile version