एसडीओ ने माना, चट्टी बट्टी की जमीन है सरकारी

झंझारपुर : लंबे अरसे बाद अब झंझारपुर प्रशासन ने आरएस स्थित चट्टीवट्टी की जमीन को सरकारी जमीन मानते हुए जल्द ही अतिक्रमण को खाली कराने का आदेश सीओ को दिया है. इस मामले में एसडीओ जगदीश कुमार ने गंभीरता से लिया है. उक्त जमीन को अतिक्रमणमुक्त कराने के लिए लखनौर अंचल अधिकारी को अंचल में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 26, 2016 5:11 AM

झंझारपुर : लंबे अरसे बाद अब झंझारपुर प्रशासन ने आरएस स्थित चट्टीवट्टी की जमीन को सरकारी जमीन मानते हुए जल्द ही अतिक्रमण को खाली कराने का आदेश सीओ को दिया है. इस मामले में एसडीओ जगदीश कुमार ने गंभीरता से लिया है. उक्त जमीन को अतिक्रमणमुक्त कराने के लिए लखनौर अंचल अधिकारी को अंचल में संधारित अतिक्रमण वाद में अग्रेतर कार्रवाई करने का आदेश निर्गत किया है. एसडीओ ने वर्तमान वाद के अालोक में माना है कि यह जमीन सरकारी है.

सामने आया मामला
जानकारी के अनुसार चट्टी बट्टी की जमीन पर कुछ लोगों ने सालों पहले दुकान लगाया. बाद में कथित तौर पर अपने अपने कब्जे वाली जमीन को कुछ लोगों ने उंची कीमत पर बेच दिया. जमीन की खरीद करने वालों ने दुकानदारों से जमीन को खाली करने को कहा. जिसके बाद यह बात सामने आयी की सरकारी जमीन को बेचे जाने का खेल खेला जा रहा है. इसी में मदन कुमार नामक एक दुकानदार ने अनुमंडल प्रशासन को इसकी शिकायत की. जिसमें यह बात सामने आयी है कि यह सरकारी जमीन है और इसे कुछ लोगों ने अवैध रूप से बेच रहे है.
खाली कराने को लखनौर सीओ को एसडीओ ने दिया निर्देश
कब्जा करनेवालों में मचा हड़कंप
34 लोगों ने किया अतिक्रमण
चट्टी बट्टी के जमीन के अतिक्रमण करने एवं इसके बेचे जाने का मामला साल 2013 से ही चल रहा है. जिसको लेकर जिला प्रशासन ने जमीन की नापी कराकर इसकी रिपोर्ट जिला प्रशासन को देने का निर्देश दिया था. इस जमीन की दोबार नापी करायी गयी. जिसमें 34 लोगों के द्वारा जमीन के अतिक्रमण की बात सामने आयी. हालांकि अतिक्रमण करने वालो की संख्या इससे कहीं अधिक है.
जल्द ही करायें खाली
एसडीओ जगदीश कुमार ने अंचलाधिकारी को चट्टी बट्टी की जमीन को जल्द से जल्द अतिक्रमण मुक्त कराने का निर्देश दिया है. कहा है कि जमीन को बेचने वालों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी.
रेल व सड़क पुल पर भारी वाहनों का परिचालन बंद
बाढ़ . मोटरसाइकिल व छोटे वाहनों की आवाजाही जारी
कोसी व कमला नदी में जल स्तर में उतार-चढ़ाव जारी

Next Article

Exit mobile version