गल गयी हड्डी, सूख गया शरीर

हैवानियत. 10 साल से पति का जुल्म सहती रही, तिल-तिल कर मरती रही आशा ढाई साल का बेटा देवेश बयां करता रहा पिता की क्रूरता की कहानी मां, बाप व भाई सहित परिजनों ने किया समाहरणालय के सामने सड़क जाम एसपी ने दिया आठ घंटे में आरोपित को गिरफ्तार करने का आदेश मधुबनी : ढाई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 28, 2016 4:59 AM

हैवानियत. 10 साल से पति का जुल्म सहती रही, तिल-तिल कर मरती रही आशा

ढाई साल का बेटा देवेश बयां करता रहा पिता की क्रूरता की कहानी
मां, बाप व भाई सहित परिजनों ने किया समाहरणालय के सामने सड़क जाम
एसपी ने दिया आठ घंटे में आरोपित को गिरफ्तार करने का आदेश
मधुबनी : ढाई साल का देवेश तोतली आवाज में लोगों को अपनी मां की व्यथा बता रहा था. लोग हैरत से उसकी बात सुनते और उसके पिता को कोस रहे थे. उसकी मां आशा देवी की हालत इतनी खराब थी कि वह मुंह से अपनी व्यथा तक नहीं सुना पा रही थी. देवेश बता रहा था कि कैसे उसके मां को उसके पिता, चाचा व परिवार के हर लोग घर में बंद कर पीटा करते थे. इधर आशा की स्थित मरनासन्न बनी हुई है. उसके पति सुमन कुमार झा ने उसे इस कदर प्रताड़ित कर भगा दिया है कि वह पति के नाम से भी डरती है.
क्या है मामला आशा के भाई सोनू ठाकुर बता रहे थे कि लखनौर बाकी निवासी पवन ठाकुर की बेटी आशा की शादी साल 2006 में लखनौर के कैथिनियां गांव के शत्रुमोहन झा के बेटे सुमन कुमार झा के साथ हुई. शादी के बाद उसकी बहन को उसके पति सुमन कुमार झा व परिवार के अन्य सदस्यों द्वारा दहेज में ढाई लाख रुपये की मांग करने लगे.
जब उसके द्वारा दहेज से इनकार किया जाता तो ससुराल के लोग बुरी तरह पीटते थे. कुछ दिन पूर्व आशा को उसके पति दिल्ली लेकर गया. जहां आशा को उसका पति व परिवार के अन्य सदस्य कमरे में बंद कर बुरी तरह पीटते थे. इस दौरान कमरे में बंद कर कई दिनों तक खाना भी नहीं दिया जाता था. विगत 23 जुलाई को उसके बहन को बुरी तरह से पीट कर स्वतंत्रता सेनानी में बिठा कर दरभंगा में छोड़ दिया.
पति सहित पांच पर प्राथमिकी इस मामले में आशा के पति सुमन कुमार झा, सास अप्पू देवी, ससुर शत्रुमोहन झा, देवर केशव झा व माधव झा पर लखनौर थाना में मामला दर्ज है. सड़क जाम कर रहे आशा के परिजनों का कहना था कि आशा के पति व उसके परिजन द्वारा बार बार प्राथमिकी वापस लिये जाने की धमकी दी जा रही है. परिजन का कहना है कि प्राथमिकी होने के बाद अब तक आरोपित को पुलिस पकड़ नहीं सकी है. जिस कारण आरोपित बार बार जान से मारने की धमकी दे रहा है.
एसपी से मिले परिजन सड़क जाम स्थल पर आकर वार्ता के बाद परिजन आशा को लेकर एसपी से मिले. एसपी दीपक बरनवाल ने परिजन की बात को सुनकर आठ घंटे के अंदर ही आरोपित को गिरफ्तार करने का आदेश लखनौर थाना प्रभारी को दिया है. एसपी दीपक बरनवाल ने बताया है कि मामले में आरोपित को हर हाल में गिरफ्तार किया जायेगा.
डाॅक्टरों ने भी दिया जवाब, हालत ठीक नहीं, आइसीयू में रखने से इनकार
सड़क पर सोयी आशा व सड़क जाम करते परिजन एवं समाहरणालय के आगे लगा जाम.
मुख्य सड़क जाम
मंगलवार की दोपहर करीब दो बजे समाहरणालय के सामने आशा देवी को लेकर उसके परिजन सड़क को जाम कर दिये. आशा की हालत बैठने तक की नहीं थी. जिस कारण उसके परिजन ने उसे बीच सड़क पर ही सुला दिया. इसके बाद परिजनों ने आशा के ढाई साल के बेटे देवेश को लिए हाथ जोड़ कर पूरी तरह से यातायात को जाम कर दिया. करीब एक घंटे तक मधुबनी दरभंगा मुख्य मार्ग पर आवाजाही पूरी तरह से बंद हो गया. दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. लोग रूककर इस जाम का कारण परिजन से पूछ रहे थे. आशा के भाई व मां रो रो कर अपनी बहन व बेटी को उसके पति द्वारा प्रताड़ित किये जाने की कहानी बता रहे थे.

Next Article

Exit mobile version